असम: जेपी नड्डा का तंज- राहुल जी जुमला तो आपकी दादी, पापा-मम्मी ने किया

असम के धर्मपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्‍होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही ये भी बताया हमारी सरकार क्‍या-क्‍या काम करेगी...
असम: जेपी नड्डा का तंज- राहुल जी जुमला तो आपकी दादी, पापा-मम्मी ने किया
असम: जेपी नड्डा का तंज- राहुल जी जुमला तो आपकी दादी, पापा-मम्मी ने कियाTwitter

असम, भारत। असम में चुनावी महासंग्राम को आगज हो गया है, यहां 27 मार्च को पहले चरण के मतदान हो चुके हैं और अब 2 चरणों के मतदान होने हैं। इसके मद्देनजर आज फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा असम पहुंचे और यहां धर्मपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।

कांग्रेस पर किया प्रहार :

धर्मपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि, ''कांग्रेस केरल में मुस्लिम लीग के साथ हाथ मिलाती है, बंगाल में फुरफुरा शरीफ के साथ हाथ मिलती है और यहां चाय बागान में चुप रहती है, लेकिन निचले इलाके में जाकर बदरुद्दीन का गुणगान करती है। राहुल गांधी बोलते हैं कि असम की पहचान बदरुद्दीन अजमल है। असम की पहचान हैं तो भूपेन हजारिका हैं। असम की पहचान हैं तो श्रीमन शंकरदेव जी हैं।''

जेपी नड्डा ने बताया क्‍या काम करेगी हमारी सरकार :

  • असम को अगले पांच साल में बाढ़ से मुक्त किया जाएगा।

  • असम में अरुणोदय योजना के अंतर्गत 30 लाख महिलाओं को 3 हजार रुपये देने का काम करेंगे।

  • हम स्वरोजगार के लिए असम को सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे। इसके लिए स्वामी विवेकानंद असम यूथ एम्प्लॉयमेंट योजना के अंतर्गत 2 लाख युवाओं को स्वरोजगार के योग्य बनाएंगे। ये हमारा संकल्प है।

  • हम असम के गांवों को आत्मनिर्भर बनाएंगे।

  • यहां खेती, पॉल्ट्री सहित हर प्रकार के व्यवसायों को बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार करेगी।

  • श्रीमंत शंकर देव जी के जन्मस्थान के विकास के लिए 188 करोड़ रुपये भारत सरकार ने दिए हैं। असम दर्शन के तहत लगभग 9,000 नामघरों का काम शुरू हो गया है।

  • इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में असम में 11,500 किमी सड़कें बनीं, 6 ब्रिज बनें और गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट, गुवाहाटी पर 1,232 करोड़ रुपये के खर्च से विकास किया जा रहा है।

50 साल से असम बोडो आंदोलन की आग में जल रहा था। इस आंदोलन में हजारों लोगों की जान गई, हजारों घर उजड़ गए। मोदी जी ने इच्छा शक्ति दिखाई, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने उसको रूप दिया और 50 साल का बोडो आंदोलन, बोडो समझौते में परिवर्तित हो गया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जुमला तो आपकी दादी, पापा-मम्मी ने किया :

इस दौरान जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए ये भी कहा- आज राहुल गांधी का ट्वीट था- जुमलेबाजी और प्रगति में अंतर होता है। राहुल जी, यही तो हम कह रहे हैं कि जुमला तो आपकी दादी, पापा-मम्मी ने किया। आप बताइए गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया? गरीबी हटी क्या? जुमला किसका हुआ?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co