नवसारी में नड्डा की जनसभा
नवसारी में नड्डा की जनसभाSocial Media

नवसारी में नड्डा की जनसभा, कहा- जितनी भी पार्टियां सत्ता में आईं, उन्होंने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की

गुजरात के नवसारी में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, गुजरात संतों की भूमि है, शेरों की भूमि है, ये देश को दिशा देने वाली भूमि है, इतिहास इस बात का साक्षी है।

गुजरात, भारत। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुजरात के नवसारी पहुंचे, यहां उन्‍होंने जनसभा को संबोधित किया।

महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल का संबंध भी गुजरात से है :

गुजरात के नवसारी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा- गुजरात संतों की भूमि है, शेरों की भूमि है, ये देश को दिशा देने वाली भूमि है, इतिहास इस बात का साक्षी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल का संबंध भी गुजरात से है। वहीं राजनीति की संस्कृति को बदलकर, देश सेवा से ओत-प्रोत और नवभारत के निर्माण की बात करें तो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री भी इसी भूमि से हैं।

देश की राजनीति में जितनी भी पार्टियां सत्ता में आईं, उन्होंने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। देश की जनता को जातियों और धर्मों में बांटने का काम किया है।सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने ''सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'' के मंत्र पर काम किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''पहले शुद्ध जल के लिए गुजरात में लोग सड़कों के किनारे लंबे समय के लिए खड़े रहते थे। टैंकर आता था तब पानी मिलता था। आज हर घर नल और हर घर जल मोदी जी ने दिया है। 70 सालों से हमारे घर की महिलाएं अपने इज्जत के साथ समझौता करके खुले में शौच जाती थी। आज मोदी जी ने घर-घर शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है।''

आज देश लेने वाला नहीं देने वाला है :

इसके अलावा जेपी नड्डा ने यह भी बताया- देश बदला है, आज देश लेने वाला नहीं देने वाला है। हमने 100 देशों को कोरोना की वैक्सीन पहुंचाई है और 48 देशों को मुफ्त वैक्सीन पहुंचाई है। भारत अब विश्व में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक बन गया है। स्टील उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। इस देश में टिटनेस की दवा को आने में 25 साल लग गए, स्मॉल पॉक्स की दवा आने में 28 साल लग गए, ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 30 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, और मोदी जी ने 9 महीने के अंदर कोराना के 2-2 वैक्सीन बनाकर भारत को सुरक्षा कवच देने का काम किया।

  • 1960 में जवाहर लाल नेहरू ने देश में सिर्फ 1 AIIMS बनाया था। अटल जी ने 6 AIIMS बनाया और आज मोदी जी ने 15 AIIMS बनाया। 200 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं।

  • कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने का काम करती है। दिल्ली में जेएनयू में नारे लगते हैं कि अफज़ल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं और राहुल गांधी जेएनयू जाकर कहते हैं हम तुम्हारे साथ हैं और नारे लगते हैं, भारत तेरे टुकड़े होंगे।

  • अभी कल ही राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के खिलाफ निंदनीय बयान दिया। इससे पता चलता है कि इनकी क्या सोच है, ये भारत जोड़ने नहीं, तोड़ने निकले हैं।

  • जितना आदिवासी भाईयों के लिए केंद्र और गुजरात की सरकार ने किया उतना किसी ने भी नहीं किया। कभी किसी ने क्यों नहीं सोचा कि भारत का राष्ट्रपति भी आदिवासी हो सकता है। क्यों भाजपा सरकार का इंतजार करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि सोच छोटी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com