तुमकुर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में जेपी नड्डा
तुमकुर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में जेपी नड्डाSocial Media

कर्नाटक के तुमकुर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में जेपी नड्डा, कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला

कर्नाटक के तुमकुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- वे लोगों को जातियों और क्षेत्रों में बांटते थे। उन्होंने जातिवाद और वंशवादी राजनीति को बढ़ावा दिया।

कर्नाटक, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कर्नाटक के तुमकुर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया।

शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती थी। वे लोगों को जातियों और क्षेत्रों में बांटते थे। उन्होंने जातिवाद और वंशवादी राजनीति को बढ़ावा दिया। हालांकि अब बीजेपी की राजनीति में जातिवाद और वंशवाद की राजनीति का कोई स्थान नहीं है। हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया। कर्नाटक की भाजपा सरकार ने राज्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

कांग्रेस का काम भाई को भाई से लड़ाना, जिले को जिले से लड़ाना, प्रेदश को प्रदेश से लड़ाना, हर छोटी-बड़ी बात को बढ़ाने का काम कांग्रेस पार्टी करती है। जातिवाद को बढ़ावा देना, वंशवाद को प्रतिपादित करना, परिवारवाद को बढ़ाना, तुष्टिकरण को आगे बढ़ाना, कांग्रेस पार्टी यही काम करती रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

  • मैं आपसे 'सक्षम बूथ' बनाने का आग्रह करता हूं और समाज के हर वर्ग को इसका हिस्सा बनना चाहिए।

  • यदि आप समाज को एक करना चाहते हैं, तो हमें 'टिफिन मीटिंग' आयोजित करनी चाहिए, जहाँ हम एक दूसरे के घर का खाना खा सकें और एक हो सकें।

  • जबसे प्रधानमंत्री मोदी जी आए हैं,

    राजनीति से परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद समाप्त हुआ है। मोदी जी ने "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" इस मंत्र के साथ सबको आगे बढ़ाने का काम किया है।

  • हम रिपोर्ट कार्ड लेकर चलते हैं, हमने जो काम कहे थे वो किए हैं, विकास के नए आयाम लिखे हैं, कर्नाटक को आगे बढ़ाने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

  • पीएम मोदी के नेतृत्व में, हमारे पास एक मजबूत और स्थिर अर्थव्यवस्था है। हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।

  • हमारे कांग्रेसी भाई इस बात से अनजान हैं कि अलग-अलग बीमारियों की वैक्सीन बनाने में दशकों लग गए। हालांकि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने महज 9 महीने में कोविड के लिए दो स्वदेशी टीके बना लिए।

  • विभिन्न योजनाओं के माध्यम से, हमारी सरकार ने महिलाओं और गरीबों को सशक्त बनाया है। डीबीटी योजना के माध्यम से पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजा जाता है।

  • हर घर में हमने बिजली पहुंचाने का काम किया है, महिलाओं को शौचालय और गैस सिलेंडर सहित हर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाकर सशक्त करने का काम किया है। किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये पहुंच रहे हैं, एक पैसा इधर-उधर नहीं होता है।

  • कांग्रेस का दूसरा नाम- करप्शन, कमीशन और कास्टिज्म है। हमारा मिशन है लोगों की सेवा करना और कांग्रेस का मिशन कमीशन है। कांग्रेस भ्रष्टाचार, कमीशन और जातिवाद का पर्याय है। हमारे पास सेवा करने का मिशन है और उनके पास कमीशन पाने का मिशन है।

  • हम सहकारी संघवाद में विश्वास करते हैं, और हम अपने मुख्यमंत्रियों का सम्मान करते हैं जो अन्य दलों से संबंधित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co