भाजपा कार्यकारिणी समिति की बैठक को जेपी नड्डा ने किया संबोधित
भाजपा कार्यकारिणी समिति की बैठक को जेपी नड्डा ने किया संबोधितSocial Media

बंगाल में भाजपा कार्यकारिणी समिति की बैठक को जेपी नड्डा ने किया संबोधित

पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा बंगाल की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित कर अपने संबोधन में कहीं यह बातें...

पश्चिम बंगाल, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा बंगाल की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित किया।

राजनीति में कभी भी कोई चीज ठहरी नहीं रहती है :

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा- मुझे यहां इस कार्यसमिति की बैठक में आने का सौभाग्य मिला। कल जिस गर्मजोशी के साथ आपने मेरा एयरपोर्ट पर स्वागत किया, वह मुझे पश्चिम बंगाल की एक नई बहती हुई हवा का संदेश दे रहा है। राजनीति में कभी भी कोई चीज ठहरी नहीं रहती है, जो आज है वो कल नहीं, जो कल है वो परसों नहीं रहती है। हमें राजनीतिक दृष्टि से किन ताकतों से अपने आप को समावेश करके आगे बढ़ना है ये हमेशा तय रखना पड़ता है। इसलिए हमको अपनी ताकत का अंदाजा भी होना चाहिए।

40 साल पहले मेरे कांग्रेसी साथी मुझसे मिलते थे तो कहते थे कि नड्डा जी तुम राजनीति नहीं जानते, It is a matter of opportunity, you are a right person in a wrong party. आज मैं उनसे मिलता हूं तो पूछता हूं कि who is in the right party?

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

आगे उन्होंने यह भी कहा- देश में भाजपा को छोड़कर किसी भी राजनीतिक पार्टी में कार्यकर्ता हैं तो नेता नहीं है। नेता है तो नीयत नहीं है अगर नीयत है तो नीति नहीं है। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नेता, नीति, नीयत, कार्यकर्ता और वातावरण है।

  • आज से 20 वर्ष पहले कोई सोचता तक नहीं था कि बिहार से लालू यादव का राज जाएगा, लेकिन वहां राजद को नेस्तनाबूद करके भाजपा आई है और पूरी ताकत के साथ आई है।

  • उत्तर प्रदेश में कोई नही सोचता था कि मुलायम सिंह का राज जाएगा। आज वहां भाजपा ने सबको साफ कर दिया है। हर जगह भाजपा की सरकार बन रही है। आने वाले समय में हम आंध्र प्रदेश में, तेलंगाना में और बहुत जल्द पश्चिम बंगाल में भी प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार बनाएंगे।

  • मैं आपको एक ही बात कहना चाहता हूं कि अपने रास्ते चलते रहो, अडिग रहो, अच्छी तरह से चुनावी लड़ाई लड़ो इससे भाजपा यशस्वी होगी ही। किसी ने नहीं सोचा था कि हम कांग्रेस मुक्त हो जाएंगे, अब तो कांग्रेस मुक्त तो छोड़ो, कांग्रेस लुप्त हो रही है।

  • गांधी और खादी के नाम पर कांग्रेस 70 साल राज करके गई, लेकिन आज खादी को लोकल फॉर वोकल के अंतर्गत 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों से मिला है।

  • एक समय राजनीति वोटबैंक, धर्म, पंथ, वंशवाद, जातिवाद और परिवारवाद के आधार पर होती थी, लेकिन अब राजनीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हो रही है।

  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में 11 करोड़ टॉयलेट बने हैं, जिनमें से 74 लाख पश्चिम बंगाल में बने हैं। जन धन योजना के तहत देश भर में 45 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 2.82 करोड़ जन धन खाते खोले गए हैं।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश मे 3.43 करोड़ मकान स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 2.29 करोड़ पूर्ण हो गए हैं।

    जिनमें से पश्चिम बंगाल में 34 लाख मकान बनकर तैयार हो चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com