मनमोहन के बयान पर नड्डा का पलटवार- याद दिलाया उनका कार्यकाल

चीन विवाद पर मनमोहन सिंह के बयान को BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शब्दों का खेल बताया और कहा-कोई भारतीय इस पर यकीन नहीं करेगा। साथ ही मनमोहन सिंह के कार्यकाल को भी याद दिलाते हुए ये दो टूक जवाब दिया...
मनमोहन के बयान पर नड्डा का पलटवार- याद दिलाया उनका कार्यकाल
मनमोहन के बयान पर नड्डा का पलटवार- याद दिलाया उनका कार्यकालPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। लद्दाख में भारत के चीन के साथ मौजूदा हालातों का लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं का एक दूसरे पर वार-पलटवार का दौर जारी है। आज ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने का बयान सामने आया था, जिसपर अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दो टूक जवाब दिया है।

मनमोहन के बयान शब्दों का खेल :

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व PM मनमोहन सिंह के बयान पर पलटवार कर अपने ट्विटर पर कई ट्वीट साझा किए हैं। इस दौरान उन्‍होंने मनमोहन सिंह के बयान को शब्दों का खेल करार देते हुए कहा कि, वो उसी पार्टी से जुड़े हैं जिसकी सरकार के दौरान बिना लड़े ही भारतीय जमीन सरेंडर कर दी गई।

कोई भारतीय नहीं करेगा यकीन :

पूर्व PM मनमोहन सिंह ने चीन विवाद को लेकर PM मोदी पर कई टिप्पणी की, इन्हीं का जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कहा- ये शब्दों का खेल है और कोई भारतीय इस पर यकीन नहीं करेगा। ये वही कांग्रेस है, जिसने हमेशा हमारे सुरक्षाबलों पर सवाल किए हैं और उन्हें डिमोरलाइज किया है। डॉ मनमोहन सिंह उसी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, जिसने 43000 किलोमीटर भारतीय हिस्सा चीन के सामने सरेंडर किया है। यूपीए सरकार के दौरान निकृष्ट रणनीति देखी गई और बिना लड़े जमीन सरेंडर कर दी गई।

भारत पूरी तरह पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास करता है और समर्थन करता है, 130 करोड़ भारतीयों ने परीक्षा की घड़ी में पीएम मोदी के नेतृत्व को देखा है, उन्होंने हमेशा राष्ट्र को सबसे ऊपर रखा है।

जगत प्रकाश नड्डा

नड्डा ने याद दिलाया मनमोहन का कार्यकाल :

इतना ही नहीं इस दौरान जेपी नड्डा ने मनमोहन सिंह को उनका कार्यकाल याद दिलाया और अपने ट्वीट पर लिखा- ''आपने पीएम रहते हुए सैकड़ों स्क्वायर किलोमीटर भारतीय जमीन चीन के सामने सरेंडर कर दी, चीन ने 2010 से 2013 के बीच 600 बार से ज्यादा घुसपैठ की।''

जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में मनमोहन सिंह को यूपीए के दौरान पीएमओ की भी याद दिलाते हुए लिखा- डॉ मनमोहन सिंह निश्चित रूप से विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा कर सकते हैं, लेकिन पीएमओ की जिम्मेदारी उनकी नहीं है, उस ऑफिस से यूपीए वाला सिस्टम साफ हो गया है, जहां सुरक्षाबलों का अपमान भी किया जाता था।

सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले नड्डा :

इसके अलावा जेपी नड्डा ने अपने आखिरी ट्वीट में कांग्रेस पार्टी और मनमोहन सिंह को एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाते हुए बोले- कृपया बार-बार हमारे सुरक्षाबलों का अपमान करना बंद करें, राष्ट्रीय एकता का सही मतलब समझें, अब भी देरी नहीं हुई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com