दिल्‍ली हिंसा का आरोप लगने के बाद मिश्रा का विरोधियों को तीखा जवाब

दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप लगाये जाने के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आक्रामक रुख अपनाते हुये विरोधियों को तीखा जवाब देते हुए कही यह बात...
दिल्‍ली हिंसा का आरोप लगने के बाद मिश्रा का विरोधियों को तीखा जवाब
दिल्‍ली हिंसा का आरोप लगने के बाद मिश्रा का विरोधियों को तीखा जवाबPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर लगाया था हिंसा भड़काने का आरोप

  • दिल्‍ली में मचे उपद्रव के बीच कपिल मिश्रा का विरोधियों को जवाब

  • कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रिया

राज एक्‍सप्रेस। देश की राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा मामले को लेकर तांडव मचा हुआ है, तो वहीं राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दिल्‍ली में दंगाइयों द्वारा मचे उपद्रव के बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाये गये, जिसके बाद कपिल मिश्रा ने आक्रामक रुख अपनाते हुये विरोधियों को ट्वीट के जरिये तीखा जवाब देते हुए यह बात कही।

क्‍या बोले कपिल मिश्रा ?

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- ''जिन्होंने कभी बुरहान वानी और अफ़ज़ल गुरु तक को आतंकवादी नहीं माना वो कपिल मिश्रा को आतंकवादी बता रहे हैं, जो याकूब मेनन, उमर खालिद और शरजील इस्लाम को रिहा करवाने कोर्ट जाते हैं। वो कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने की माँग कर रहे हैं...जय श्री राम।''

दिल्ली में जमकर भड़की खतरनाक हिंसा को भड़काने के आरोप में BJP नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गयी थी और कहा गया था कि, विरोध के दौरान कपिल मिश्रा ने अपने भड़काऊ भाषणों से लोगों को भड़काया, इसी से अराजकता फैली। उन पर लगाये गये इस तरह के आरोप के बाद से कपिल मिश्रा ने आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है। ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कपिल मिश्रा ने इससे पहले भी मंगलवार को ट्वीट में लिखा था- ''दोस्तों, देश से और विदेशों से लगातार फोन आ रहे हैं, मुझे जान से मारने का ऐलान किया जा रहा है, धमकियाँ दे रहे हैं, बंद सड़कों को खुलवाने को कहना कोई गुनाह नहीं CAA का समर्थन कोई गुनाह नहीं...सच बोलना कोई गुनाह नहीं।''

बता दें कि, पूर्व AAP विधायक रहे और अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को जाफराबाद इलाके के मौजपुर चौक में CAA समर्थन में सभा को संबोधित किया था, इसके बाद ही दोनों पक्षों विरोधियों और समर्थकों के बीच विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया व हालात तनावपूर्ण हो चले हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co