सिब्बल बोले-चीन की घुसपैठ पर सच छिपाने की वजह बताए मोदी
सिब्बल बोले-चीन की घुसपैठ पर सच छिपाने की वजह बताए मोदी Social Media

कांग्रेस नेता सिब्बल बोले-चीन की घुसपैठ पर सच छिपाने की वजह बताए मोदी

कांग्रेस ने कहा-सर्वदलीय बैठक में किसी घुसैपठिया के भारतीय सीमा में न आने व चौकियों पर किसी का कब्जा न होने संबंधी PM मोदी के बयान से कई प्रश्न खड़े होते हैं और मोदी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए।

दिल्ली, भारत। कांग्रेस ने कहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा विदेश मंत्रालय के बयानों के विपरीत सर्वदलीय बैठक में किसी घुसैपठिया के भारतीय सीमा में नहीं आने और हमारी चौकियों पर किसी का कब्जा नहीं होने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से कई प्रश्न खड़े होते हैं और श्री मोदी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, श्री मोदी कहते हैं कि भारतीय सीमा में चीन ने घुसपैठ नहीं की है। श्री मोदी की तरह ही चीन भी कहता है कि वह भारत में नहीं घुसा है, क्योंकि पूरी गलवान घाटी उसकी है और उसके जवान अपने क्षेत्र में हैं। चीनी सैनिक गलवान घाटी में हैं श्री मोदी कह रहे हैं कि, हमारी सीमा में काई नहीं आया है। इसी बयानबाजी का फायदा चीन उठा रहा है और वह डंके की चोट पर कहता है कि, उसने किसी सीमा का उल्लंघन नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि, श्री मोदी के बयान को लेकर बाद में सरकार का स्पष्टीकरण आया है, जिससे साफ होता है कि, श्री मोदी ने सच को छिपाने का काम किया है। उन्हें बताना चाहिए कि, गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की मौजूदगी को लेकर उन्होंने वही बात क्यों कही? जो चीन दावा कर रहा है। प्रधानमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि, चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा पर कब्जे की बात उन्होंने किसलिए छिपायी है।

श्री सिब्बल ने सवाल किया कि, यदि चीन ने भारतीय सीमा पर कब्जा नहीं किया तो हमारे 20 सैनिक कैसे शहीद हुए और 85 सैनिक कैसे घायल हुए। इसी घटना में दस सैन्य अधिकारियों को चीन ने बंधक बनाया है जिन्हें वापस लौटा दिया गया है। यदि श्री मोदी के बयान के अनुसार, चीन की सेना भारतीय सीमा में ना तो घुसी है और ना ही चीन ने हमारी कोई जमीन कब्जाई है तो फिर सरकार को बताना चाहिए कि यह सब कैसे हुआ।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com