Karnataka Bypoll Results 2019
Karnataka Bypoll Results 2019Social Media

कर्नाटक उपचुनाव, 2019 रुझान: देखें कौन पार्टी मारेगी बाजी

कर्नाटक उपचुनाव के लिए के 15 विधानसभा सीटों पर हुई मतगणना के आज 9 दिसंबर को नतीजे आ रहे हैं। अब देखना यह है कि, भाजपा या कांग्रेस कौन सी पार्टी बाजी मारेगी, वैसे अभी तक बीजेपी सबसे आगे चल रही है...

हाइलाइट्स:

  • कर्नाटक उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है

  • बीजेपी चल रही है आगे

  • 15 सीटों में से 12 सीटों पर बीजेपी आगे

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्‍ट्र के बाद अब सभी की नजरें कर्नाटक उपचुनाव 2019 के नतीजों (Karnataka Bypoll Results 2019) पर हैं, यहां उपचुनाव के वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। राज्‍य में बीजेपी का जीतेगी या नहीं यह हमें जल्द पता चल जायेगा और राज्‍य की राजनीति की तस्वीर साफ हो जाएगी।

उपचुनाव नतीजों के रुझान :

कर्नाटक उपचुनाव के रुझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है, कर्नाटक की गोकक सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश जारकीहोली और रानेबेन्नुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार आगे चल रहे हैं। यह नतीजे कर्नाटक की भाजपा सरकार की किस्मत को तय करने वाले हैं, क्योंकि सीएम येदियुरप्पा की सीट बचेगी या नहीं, यह तय होगा।

बीजेपी में जश्न का माहौल :

कर्नाटक उपचुनाव के रुझानों को देखते हुए बीजेपी में जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र के साथ जश्न मनाया, दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। वहीं बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।

कर्नाटक उपचुनाव 2019 के अब तक के रुझानों में यह सामने आ रहा है कि, जनादेश स्पष्ट रूप से भाजपा के पक्ष में है, उधर महज दो सीटों पर आगे चल रही कांग्रेस ने अपनी हार स्‍वीकार ली है।

11 प्रत्याशी बनेंगे कैबिनेट मंत्री

जीतने वाले 12 प्रत्याशियों में से 11 को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा, मैंने रानीबेन्नूर से जीते बीजेपी प्रत्याशी से वादा नहीं किया था। 11 मंत्री बनाने में कोई समस्या नहीं है, मैं अगले 3-4 दिनों में दिल्ली जाऊंगा और अंतिम रूप दूंगा।
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा

जोड़-तोड़ की राजनीति नहीं चलेगी :

कर्नाटक में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि, ''आज कर्नाटक के लोगों ने सुनिश्चित कर दिया है कि अब कांग्रेस और जेडीएस वहां के लोगों के साथ विश्वासघात नहीं कर पाएंगे। अब कर्नाटक में जोड़-तोड़ नहीं, वहां की जनता ने एक स्थिर और मजबूत सरकार को ताकत दे दी है।''

बता दें कि, कर्नाटक उपचुनाव में 15 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान हुए थे, जिसमें कुल 165 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस यह तीनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com