केरल: सोने की तस्करी मामले की स्वप्ना सुरेश ने ली हाई कोर्ट की मदद

केरल: रविवार को तिरुवनंतपुरम के हवाई अड्डे से सोने की तस्करी का एक मामला सामने आया था। इस मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने अंतरिम जमानत के लिए केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
Kerala gold smuggling case update
Kerala gold smuggling case updateKavita Singh Rathore -RE

केरल। रविवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल हवाई अड्डे से एक सोने की तस्करी का एक मामला सामने आया था। इस मामले स्वप्ना सुरेश नाम की एक महिला का नाम सामने आया था। स्वप्ना सुरेश ने इस मामले में अंतरिम जमानत के लिए केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। वहीं, अब कोर्ट इस याचिका पर विचार करने के लिए तारीख तय करेगी।

UAE की पूर्व वाणिज्य अधिकारी का नाम मामले से जुड़ा :

बता दें इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर स्वप्ना सुरेश नाम की जिस महिला का नाम सामने आया है। वह UAE की पूर्व वाणिज्य अधिकारी बताई जा रही हैं। खबरों के अनुसार, उसके तार संयुक्त अरब अमीरात के महावाणिज्य दूतावास के राजनयिक लोगों से भी जुड़े बताये जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय का नाम भी सामने आया है। इसी के चलते केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन में प्रधान सचिव एम. शिवशंकर को पद से हटा दिया है। क्योंकि, स्वप्ना और मुख्यमंत्री विजयन की कुछ फोटो बीते दिनों वायरल हो रही थी। हालांकि, मुख्यमंत्री ने जांच के लिए खुद को तैयार बताया है।

केरल CM की प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी :

बता दें, बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख इस मामले में जांच करने को लेकर मांग की है। विजयन ने पत्र मे लिखा कि, "5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जब्त 30 किलो सोना के मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। यह तथ्य है कि राजनयिक के नाम पर 30 किलोग्राम सोने की तस्करी की कोशिश थी। यह मामला बेहद गंभीर है। मैं अनुरोध करता हूं कि, संबंधित सभी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा इस मामले में कड़ी जांच की जाए।"

क्या था मामला :

दरअसल, इस मामले में रविवार को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर जांच के दौरान अधिकारियों ने एयर कार्गो के द्वारा पहुंचे सामान में लगभग 13.5 करोड़ की कीमत का 30 किलो ग्राम से भी अधिक सोना बरामद किया था। खबरों के अनुसार, यह सोना डिप्लोमैटिक चैनल के ज़रिए राजनयिक बैग में रखकर लाया जा रहा था।

दरअसल, यह बैग तीन दिन से एयरपोर्ट पर ही पड़ा हुआ था। तब रविवार को जब कस्टम अधिकारियों ने इस बैग को खोला तो उसमें शौचालय के सामान में सोना रखा मिला और इस सोने को पिघलाकर शौचालयों में इस्तेमाल होने वाले सामान में पूरी तरह फ़िट करके रखा गया था। बता दें, कस्टम अधिकारियों ने इस बैग को खोलने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय से परमिशन ली थी। हालांकि, इस मामले में कार्यवाही अभी जारी है।

सोने की तस्करी :

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह तस्करी करने वाला गैंग सुन्दर दिखने वाली मॉडल्स और अभिनेत्रियों के माध्यम से सोने की तस्करी करता है। इस मामले में पूछताछ करने पर पता चला कि, 'डील वुमन' स्वप्ना सुरेश ही है। उनका मुख्य काम गैंग को फंसाने के बाद बाहर निकालने का था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com