Lal Krishna Advani Birthday
Lal Krishna Advani BirthdayPriyanka Sahu -RE

अयोध्या आंदोलन के नायक का आज 92वां जन्मदिन

भारत को सशक्त बनाने की दिशा में अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है, इस मौके पर उन्‍हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।

राज एक्‍सप्रेस। भारतीय जनता पार्टी के संस्‍थापकों में से एक पार्टी के वरिष्‍ठतम नेता एवं उपप्रधानमंत्री लाल कृष्‍ण आडवाणी जिन्‍होंने बीजेपी को सत्ता के शिखर तक ले जाने में अहम योगदान निभाया है, उनका आज अर्थात 8 नवंबर को 92वां जन्मदिन (Lal Krishna Advani Birthday) है।

PM मोदी ने दी बधाई :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जन्मदिन के इस मौके पर आडवाणी से मिलने उनके आवास पर भी पहुंचे।

आडवाणी से मिलने उनके आवास पहुंचे PM मोदी
आडवाणी से मिलने उनके आवास पहुंचे PM मोदी

PM मोदी ने ट्वीट में लिखा- ‘‘विद्वान, राजनीतिज्ञ और सबसे आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी भारत हमेशा आपके अभूतपूर्व योगदान को याद रखेगा। आडवाणी जी ने भाजपा को आकार और ताकत देने के लिए दशकों तक कठिन परिश्रम किया है।’’

जीवन से जुड़ी खास बाते:

अयोध्या आंदोलन का सूत्रपात कर भारतवर्ष की राजनीति को नई धारा देने वाले लालकृष्ण आडवाणी का का जन्‍म कराची (पाकिस्तान) में 1927 को हुआ था। जब देश का विभाजन हुआ उसके पश्‍चात उनका परिवार भारत आ गया।

  • भारत में 1951 में वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित जनसंघ से जुड़े।

  • 1973 से 1977 तक आडवाणी ने भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष का दायित्व संभाला।

  • 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद से 1986 तक लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के महासचिव रहे।

  • इसके बाद 1986 से 1991 तक पार्टी के अध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व भी संभाला।

  • बीजेपी के पितामह लालकृष्ण आडवाणी 1992 के अयोध्या आंदोलन के नायक रहे।

  • 1977 से 1979 तक पहली बार केंद्रीय सरकार में कैबिनेट मंत्री की हैसियत से लालकृष्ण आडवाणी ने दायित्व संभाला।

  • आडवाणी 1999 में NDA की सरकार बनने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री बने।

कब बने थे उपप्रधानमंत्री :

भाजपा के सह-संस्थापकों में शामिल आडवाणी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में वर्ष 2002 से 2004 तक उपप्रधानमंत्री के पद पर रहे थे, उन्हें 2015 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

अमित शाह ने आडवाणी को दी बधाई :

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- ‘‘आडवाणी जी का पूरा जीवन राष्ट्र के विकास और कल्याण के लिए समर्पित है, अपनी अद्भुत नेतृत्व क्षमता से उन्होंने न सिर्फ पार्टी की एक मजबूत नींव रखी, बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित किया। सरकार में रहते हुए आडवाणी जी ने राष्ट्रहित सर्वोपरि मान भारत को नई गति देने का काम किया। अपने अथक परिश्रम और संगठन कुशलता से भाजपा को एक राष्ट्रीय पार्टी का स्वरूप देने वाले हम सबके आदरणीय और भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको स्वस्थ जीवन और दीर्घायु प्रदान करे।’’

ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के 92वें जन्मदिन पर उन्हें 'हार्दिक शुभकामनाएं' दीं और ट्वीट में लिखा- ''लाल कृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करती हूं।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com