PFI पर ऐक्शन के बाद बोले लालू यादव
PFI पर ऐक्शन के बाद बोले लालू यादव Social Media

PFI पर ऐक्शन के बाद बोले लालू यादव- सबसे पहले RSS को बैन करिए, ये उससे भी ज्यादा बदतर संगठन है

PFI पर एक्‍शन के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कहना है कि, ''आरएसएस पर भी बैन लगा देना चाहिए। PFI और RSS दोनों की जांच होनी चाहिए।''

दिल्‍ली, भारत। मोदी सरकार ने कथित रूप से आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (PFI) पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले के बाद राजनीति का दौर जारी है। अब PFI पर बैन के एक्‍शन के बाद आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया, जिसमें उन्‍होंने यह मांग की है।

आरएसएस पर भी बैन लगा देना चाहिए :

दरअसल, PFI पर एक्‍शन के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कहना है कि, ''आरएसएस पर भी बैन लगा देना चाहिए। PFI और RSS दोनों की जांच होनी चाहिए।'' इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार पर भी जोरदार निशाना साधा और कहा है कि, ''देश में बेरोजगारी और महंगाई से हालात बद से बदतर हो गए हैं। देश में हिंदू-मुस्लिम करके कट्टरता फैलान की कोशिश की जा रही है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है।''

पीएफआई पर जांच हो रही है। पीएफआई की तरह जितने भी संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, जिसमें आरएसएस भी शामिल है। सभी पर प्रतिबंध लगाया जाए। सबसे पहले आरएसएस को बैन करिए, ये उससे भी ज्यादा बदतर संगठन है। इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि NIA के द्वारा जांच की जा रही थी, उसी के अनुरूप ये कार्रवाई की गई है। आने वाले समय में भी जैसी सूचनाएं मिलेंगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

आगे उन्‍होंने यह बात भी कहीं, ''कांग्रेस को राजस्थान में जो कहना चाहिए, वो कह नहीं पा रहे... ऐसी किसी भी बात के लिए जो राष्ट्रविरोधी ताकतों को मदद करने वाली हो वो खुलकर सामने आ जाते हैं। मैं यही कहूंगा कि राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान करें।''

बता दें कि, सबसे पहले एनआईए और ईडी की ओर से PFI पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चरणों में छापेमारी की गई, जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार ने पीएफआी और उससे जुड़े आठ संगठनों को बैन करने का फैसला लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com