महाराष्ट्र, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है। दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री और कई दिग्गज आज अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस Social Media

राज एक्सप्रेस। सीएम फडनवीस ने नामांकन दाखिल करने से पहले नागपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इसके बाद नागपुर में उन्होंने रोड शो किया। रोड शो के दौरान सीएम फडणवीस के साथ उनकी पत्नी अमृता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी साथ रहे।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस दक्षिण-पश्चिमी नागपुर से, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल से अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा भी हरियाणा के सांपला से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

दोनों राज्यों में मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। दोनों ही राज्यों में अपनी सत्ता बचाए रखने के लिये बीजेपी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन से होगा।

हरियाणा विधानसभा में 90 सीट और महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटों पर प्रत्याशी है मैदान में नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को होगी जबकि सात अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मई में बीजेपी को केंद्र में दूसरी बार मिली सत्ता के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। महाराष्ट्र में आठ करोड़ 95 लाख मतदाताओं के लिये 95,473 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जबकि हरियाणा में करीब एक करोड़ 83लाख मतदाताओं के लिये 19,425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Assembly Election.
Assembly Election.Raj Express.

रोहतक- हुड्डा का नामांकन आज

दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज सांपला में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वह रोहतक जिले की गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। इसके बाद वह सांपला में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सोनीपत- योगेश्वर दत्त का नामांकन

बरोदा से बीजेपी उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त गोहाना SDM ऑफिस में नामांकन दाखिल करेंगे, उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू मौजूद रहेंगे।

महाराष्ट्र चुनाव में इस बार ठाकरे परिवार भी है मैदान में

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।

एक भी चुनाव नहीं लड़ने के बावजूद महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार का हमेशा से दबदबा रहा है। बाला साहेब ठाकरे ने 19 जून 1966 को शिवसेना बनाई परंतु 53 सालों में शिवसेना की सीट से ठाकरे परिवार में किसी ने भी चुनाव नहीं लड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com