महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में हार व जीत को लेकर नेताओं के रिएक्‍शन
महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में हार व जीत को लेकर नेताओं के रिएक्‍शनSocial Media

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में हार व जीत को लेकर नेताओं के रिएक्‍शन

महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में भाजपा सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन को करारा झटका लगा। इस बीच सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का कहना है, राज्यसभा चुनाव के परिणाम से सरकार पर खतरा नहीं।

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में विपक्षी दल भाजपा ने सत्ताधारी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को करारा झटका देकर विजय हा‍सिल की। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व CM व BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने विधायकों द्वारा उन्‍‍‍‍‍हें चुने जाने पर आभार व्यक्त किया। तो वहीं, गठबंधन पार्टियों के नेताओं ने राज्यसभा चुनाव के नतीजों पर रिएक्‍शन आया।

हमें मिले वोट,विधायकों ने हमें चुना उनका आभार :

इस दौरान राज्यसभा चुनाव पर महाराष्ट्र के पूर्व CM व BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा- हमारी टीम के नियोजन के तहत हमें यह जीत मिली है। सरकार कोई काम करती हुई नहीं दिखती। राज्यसभा के चुनाव में जिस प्रकार से हमें वोट मिले हैं जिस प्रकार से विधायकों ने हमें चुना है मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

सरकार की स्थिरता (महा विकास अघाड़ी) को प्रभावित नहीं करेगा :

इधर, हार स्वीकार करते हुए NCP के दिग्गज नेता शरद पवार का भी बयान आया, जिसमें उन्‍होंने कहा- हमें इस सरप्राइज को स्वीकार करना होगा और यह कबूल करना होगा कि देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में लाने में समर्थ रहे। एमवीए ने फडणवीस को राज्यसभा के लिए सर्वसम्मति बनाने की पेशकश की थी, लेकिन छह में से दो सीटों का प्रस्ताव भाजपा को स्वीकार नहीं था। इसकी वजह से करीब 24 साल बाद राज्य में राज्यसभा सीट के लिए चुनाव कराने की नौबत आई।

मैं राज्यसभा चुनाव के नतीजे से हैरान नहीं हूं। चमत्कार इसलिए हुआ, क्योंकि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे। इससे सारा फर्क पड़ा। लेकिन यह सरकार की स्थिरता (महा विकास अघाड़ी) को प्रभावित नहीं करेगा।

NCP के नेता शरद पवार

शिवसेना उम्मीदवार की हार पर बोले संजय राउत :

इस दौरान शिवसेना के उम्मीदवार की हार पर संजय राउत ने कहा कि, ''इसका महा विकास अघाड़ी सरकार की स्थिरता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।''

बता दें कि, महाराष्ट्र में विपक्षी दल भाजपा ने सत्ताधारी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को झटका देते हुए राज्यसभा की 6 सीटों में से 3 सीट अपने कब्‍जे में कर जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग की ओर से विजयी घोषित उम्मीदवारों में भाजपा के पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक, शिवसेना के संजय राउत, राकांपा के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com