लोकसभा में हंगामें के बीच यह विधेयक किया पास व कार्यवाही कल तक स्थगित

मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते के पहले दिन आज दोनों सदनों में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही में बाधा आ रही है और कामकाज नहीं हो पा रहा है। लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में हंगामें के बीच यह विधेयक किया पास व कार्यवाही कल तक स्थगित
लोकसभा में हंगामें के बीच यह विधेयक किया पास व कार्यवाही कल तक स्थगितSyed Dabeer Hussain - RE

Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का आज सोमवार (26 जुलाई) से दूसरा हफ्ता शुरू हुआ, मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते के पहले दिन दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा हुआ, जिसके चलते सदनों की कार्यवाही में बाधा आ रही है और कामकाज नहीं हो पा रहा है। आज फिर लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इन मुद्दे पर विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा :

दरअसल, आज संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने कृषि कानूनों और पेगासस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद राज्यसभा पहले 12 बजे तक, फिर 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई, लेकिन कार्यवाही शुरू होने के बाद फिर विपक्ष का हंगामा होने लगा, तो इसे पांच बजे तक स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान भी हंगामा होता देख अब राज्‍यसभा की कार्यवाही को 27 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

लोकसभा कल तक स्‍थगित :

तो वहीं, लोकसभा की कार्यवाही भी पहले दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया और फिर लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर विपक्षी दलों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। हंगामा होने के कारण लोकसभा की कार्यवाही को कल 27 जुलाई तक सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

फैक्टरिंग रेगुलेशन विधेयक पास :

इसके अलावा आज लोकसभा में जब विपक्ष के भारी हंगामे के बीच व लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक पास किया गया। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूट टेक्नॉलजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट बिल, 2021 लोकसभा में पास किया गया।

बताते चलें कि, इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सदस्य यानी टीएमसी सांसद शांतनु सेन को केंद्रीय मंत्री से अभद्रता करने का आरोप के चलते पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। सांसद शांतनु सेन ने केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से पेपर छीनकर फाड़ दिया था, इसी आरोप में उन्‍हें पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com