Parliament Monsoon Session: नहीं थम रहा हंगामा- दोनों सदन 9 अगस्त तक स्थगित

Parliament Monsoon Session: संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा नहीं थम रहा और कार्यवाही में आ रही बाधा। अब राज्‍य सभा और लोकसभा को 9 अगस्त तक के लिए स्थगित किया गया।
Parliament Monsoon Session: नहीं थम रहा हंगामा- दोनों सदन 9 अगस्त तक स्थगित
Parliament Monsoon Session: नहीं थम रहा हंगामा- दोनों सदन 9 अगस्त तक स्थगितSocial Media

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का आज 6 अगस्‍त को तीसरा हफ्ता एवं 13वां दिन है, लेकिन आज भी संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे से कार्यवाही में बाधा आई और फिर राज्‍य सभा और लोकसभा को अब 9 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

दरअसल, संंसद के सदनों में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमति नहीं बन पा रही है। पेगासस मुद्दे और नए कृषि कानून को लेकर विपक्षी दलों के नेता जोरदार हंगामा कर रहे हैं। एक तरफ विपक्ष चर्चा की शुरुआत पेगासस जासूसी के मुद्दे पर करना चाहती है। विपक्षी नेताओं की मांग है कि, सदन में इन मुद्दों पर चर्चा की जाए। तो वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि, वो हर मसले पर बहस के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष का शोर-शराबा बंद नहीं हो रहा।

लोकसभा और राज्‍य सभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित :

संसद की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई, इस दौरान लोकसभा में विपक्षी नेता पेगासस प्रोजेक्ट मामले पर जमकर नारेबाजी करने लगे। तो वहीं, राज्यसभा में विपक्षी सांसद इस मुद्दे को लेकर सदन के वेल में चले आए और डिस्क्लोज पेगासस के नारे लगाए। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए पहले लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक रोकी गई और जब दोहपर 12 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन हंगामा नहीं रुका। ऐसे में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 9 अगस्‍त सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में आज दो बिल पास हुए :

हालांकि, विपक्ष के हंगामें व नारेबाजी के बीच आज लोकसभा में यह दो बिल पास हुए-

  1. टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल 2021 पास हुआ।

  2. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (अमेंडमेंट) बिल 2021 पास हुआ।

इस दौरान टैक्सेशन बिल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हम अपना वादा पूरा कर रहे हैं। इसी के तहत यह बिल सदन में लाया गया है। विपक्ष ऐसा बोल रहा है कि, जल्दबाजी में बिल पास कर रहे हैं। 2007 में विपक्ष ने कम से कम 11 बिल जल्दबाजी में पास कराए, उसके बाद 2011 में संविधान विधेयक को भी जल्दबाजी में पास करवाया। कपिल​ सिब्बल ने स्वीकार भी किया कि, हमने जल्दबाजी में बिल पास करा है। पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी बार​-बार कह रहे हैं कि हम बात करने के लिए तैयार हैं। फिर भी हमें बोलते हैं कि, दबाव में बिल पास कर रहे हो। थोड़ा अपना रिकॉर्ड भी निकालकर देखें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com