मप्र के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने आम बजट को निराशाजनक बताया
मप्र के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने आम बजट को निराशाजनक बतायाSocial Media

मप्र के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने आम बजट को निराशाजनक बताया

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने आम बजट 2020 पर प्रतिक्रिया देते हुए उसे निराशाजनक बजट करार दिया है।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा है कि जिन भी घोषणाओं के तहत इस बजट को पेश किया गया है, उनसे बेरोजगारों का और भी ज्यादा बुरा हाल होने वाला है। उनका कहना था कि, जब से केंद्र में एनडीए (NDA) की सरकार आई है तब से देश के व्यापारी मुस्कुराना भी भूल गए हैं। यहां तक कि केंद्र सरकार से राज्य को मिलने वाली उसकी हक की राशि में कटौती जानबूझकर की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय करों से मिलने वाले राज्य के शेयर को लगातार कम किया जा रहा है जिससे करीब 14000 करोड़ का नुकसान प्रदेश सरकार को झेलना पड़ा है।

वित्त मंत्री तरुण भनोट ने आगे कहा कि

2018-19 में केंद्र सरकार के करों से मध्यप्रदेश को 55 हजार करोड़ का शेयर मिला था, जो 2019-20 में घटकर 45000 करोड़ हो गया। इसके साथ ही जुलाई 2019 में मध्यप्रदेश सरकार का 2400 करोड़ भी केंद्र सरकार ने काट लिया जिससे अब यह आंकड़ा करीब 14000 करोड़ पहुंच गया है। केन्द्र द्वारा गलत ढंग से लागू किए गए जीएसटी से यह हालात बने हैं। वर्तमान में राज्य के हाथ बंधे हुए हैं और वह कोई नया कर नहीं लगा सकता जिसका असर इंफ्रास्ट्रक्चर, मजदूर वर्ग और अन्य से जुड़ी योजनाओं पर पड़ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com