शिवाजी पार्क: शपथ समारोह में शामिल हुए ये दिग्‍गज नेता व हस्तियां

मुंबई के शिवाजी पार्क में हुए शपथ समारोह के दौरान राजनीति जगत व बड़ी हस्तियों में से सिर्फ ये बड़े चेहरे ही नजर आए, इस समारोह में कौन दिग्गज शामिल हुए और कौन नहीं, यहां देखेंं कुछ शानदार तस्‍वीरें....
Uddhav Thackeray Oath Taking Ceremony
Uddhav Thackeray Oath Taking CeremonySocial Media

राज एक्‍सप्रेस। महराष्‍ट्र में 'शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस' गठबंधन की सरकार के मुखिया के रूप में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ (Uddhav Thackeray Oath Taking Ceremony) ले ली है और महाराष्ट्र के 18वें सीएम बनेे हैं।

नामी हस्तियां कम समर्थकों का हुजूम अधिक :

इस शपथ ग्रहण समारोह में कई नेताओं व बड़ी-बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया था, लेकिन इस दौरान नामी हस्तियां तो कम बल्कि शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को समर्थकों की भीड़ व हुजूम जरूर देखने को मिला।

कौन शामिल हुआ और कौन नहीं :

मुंबई के शिवाजी पार्क में हुए शपथ समारोह के दौरान राजनीति जगत व बड़ी हस्तियों में से कुछ ही नेता व हस्तियां नजर आई हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के अलावा इस शपथ समारोह के स्टेज पर कोई और बड़ी हस्तियां नजर नहीं आई हैं।

राजनीति जगत से ये नेता हुए शामिल :

वहीं, अगर राजनीति जगत की बात की जाएं, तो इस शपथ समारोह ने आने का लगभग सभी देशों के नेताओं को न्‍यौता भेजा गया था, फिर भी बहुत से नेता इस समारोह का हिस्‍सा नहीं बने। सिर्फ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, सुप्रिया सुले, नवाब मलिक, अजित पवार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस शपथ समारोह में शिवसेना नेता मनोहर जोशी, कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे, अशोक चह्वाण और पृथ्वी राज चौहान भी पहुंचे।

यहां देखें शपथ समारोह की कुछ चुनिंदा फोटोस :

इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी सहित दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल इस शपथ समारोह में नजर नहीं आए।

गौर करने वाली बात है कि, महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के नेता उद्धव ने शपथ ग्रहण के दौरान भगवा कुर्ते पहने हुए थे और उनके माथे पर लाल रंग का तिलक लगा हुआ था। उद्धव समेत सभी मंत्रियों ने मराठी में शपथ ली, इससे पहले छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को प्रणाम किया। वहीं, मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे CM पद की शपथ लेने के तुरंत बाद अपने परिवार के साथ सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com