Maharashtra MLAs Take Oath
Maharashtra MLAs Take OathSocial Media

महाराष्ट्र में नए राजनीतिक युग की शुरुआत, शपथ ग्रहण का दौर शुरू

महाराष्ट्र में नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो रही है व विधायकों का शपथ लेने का दौर सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। अब राज्‍य की सत्‍ता में उद्धव ठाकरे का राज होगा, लेकिन वह आज CM पद की शपथ नहीं लेंगे...

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र में सत्‍ता पर राज करने को लेकर मचे घमासान के बाद अब आज से विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होते ही राज्‍य में एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत व तीन दलों के गठबंधन की सरकार बनने की घड़ी आ गई है और विधायकों का शपथ लेने का दौर (Maharashtra MLAs Take Oath) भी सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है।

प्रोटेम स्पीकर दिला रहे हैं शपथ :

प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर ने 288 सीटों वाली विधानसभा के सदस्यों को पद-गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे एवं सभी विधायक पद की शपथ लेने के लिए विधानसभा पहुंचे, अब महाराष्ट्र की सत्‍ता पर ठाकरे का राज होने वाला है। एक महीने से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के खत्म हो गया एवं 'शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी' तीनों दल मिलकर सरकार बनाने की तैयारी तथा उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है।

अजित पवार का गर्मजोशी से स्वागत :

इस दौरान एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार शपथ लेने के लिए विधानसभा पहुंचे, तो यहां पार्टी की सुप्रिया सुले ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, उनके गले लगीं और फिर पाँव छुए।

Supriya Sule-Ajit Pawar
Supriya Sule-Ajit Pawar Priyanka Sahu -RE

इसके अलावा विधानसभा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी सुप्रिया ने स्वागत करते हुुुए उनसे हाथ मिलाया।

Devendra Fadnavis-Supriya Sule
Devendra Fadnavis-Supriya SuleSocial Media

राज्यपाल से मिले उद्धव ठाकरे :

वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की, इस दौरान उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे भी साथ रहीं। बता दें कि, उद्धव ठाकरे 28 नवबंर यानी गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस तारीख को महाराष्ट्र की सियासत में नया इतिहास लिखा जाएगा।

प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर ने सबसे पहले देवेंद्र फडणवीस, अशोक चव्हाण और अजित पवार को शपथ दिलाई, इसके साथ अन्य विधायक शपथ ले रहे हैं।

बताते चलें कि, कल मंगलवार को एनसीपी के बागी नेता अजित पवार ने बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार से त्यागपत्र दे दिया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

महाराष्ट्र: सत्‍ता की लड़ाई में इस्‍तीफेे...इस्‍तीफेे..का खेल शुरू

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com