महुआ मोइत्रा का बयान
महुआ मोइत्रा का बयानSocial Media

महुआ मोइत्रा का बयान- दीदी ओ दीदी ने उन्हें बूट दिलवाया, अब मां ओ मां इनके सीने पर पैर रखेगी

डॉक्युमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali) फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं।

Kaali Controversy: डॉक्युमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिनों पहले तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने मां काली को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं। इसी बीच महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं।

महुआ मोइत्राने जारी किया बयान:

हाल ही में महुआ मोइत्रा ने अपने ट्विटर पर एक बयान जारी किया है, जिसको लेकर वो चर्चा में बनी हुईं हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "बंगाल के लिए बीजेपी के ट्रोल-इन-चार्ज को सलाह देंगे कि वे अपने आकाओं से कहें कि वे उन चीजों पर टिप्पणी करना बंद करें जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "दीदी ओ दीदी ने उन्हें बूट दिलवाया। अब मां ओ मां उनके सीने पर पैर रख देंगी।"

बता दें कि, इससे पहले महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा था कि, "मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां भाजपा की पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी सोच हावी हो और सभी धर्म के आस-पास घूमते रहें। मैं मरते दम तक अपने बयान पर कायम रहूंगी। तुम अपनी एफआईआर दर्ज कर लो, कोर्ट में मिलूंगी।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:

वहीं, मां काली विवाद के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "सब कुछ मां की चेतना से ही व्याप्त है। मां काली का आशीर्वाद हमेशा देश के साथ है। दरअसल, पीएम मोदी रविवार को स्वामी आत्मस्थानंद के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मां काली को लेकर भी चर्चा की।"

आपको बता दें कि, महुआ मोइत्रा ने हाल ही में बयान देते हुए कहा था कि, काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। उन्होंने कहा कि, "यह आप पर निर्भर करता है कि, आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाएं, तो वहां पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है। वहीं, आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में व्हिस्की दे दो, तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। देवी काली के कई रूप हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com