माफीनामा मांगने वालों पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली चुटकी और पूछा यह बड़ा सवाल
दिल्ली, भारत। संसद में इन दिनों विदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर जमकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है, भाजपा द्वारा माफी मांगे जाने की मांग की जा रही है, लेकिन कांग्रेस इस बात से सहमत नहीं है और यह कहना है कि, माफी का कोई सवाल ही नहीं है। इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि, राहुल गांधी आज विदेश से दिल्ली लौटे हैं, ऐसे में आज बुधवार को उनके संसद में भाग लेने की संभावना है। तो वहीं, भाजपा द्वारा मांगे गए माफीनामा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज यह बयान दिया।
माफीनामा मांगने वालों से एक सवाल पूछता हूं :
दरअसल, विदेश में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर भाजपा द्वारा मांगे गए माफीनामा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, माफीनामा मांगने वालों से मैं एक सवाल पूछता हूं। मोदी जी ने 5-6 देशों में जाकर हमारे देश के लोगों को अपमानित किया और कहा कि हिंदुस्तान में पैदा होना एक बहुत बड़ा पाप है।
सच बोलने वाले लोगों को जेल में डाला जा रहा है :
भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम किया जा रहा है, सभी टीवी चैनलों को दबाया जा रहा है, सच बोलने वाले लोगों को जेल में डाला जा रहा है, ये लोकतंत्र को खत्म करने की प्रक्रिया नहीं है तो क्या है? इसलिए माफी का कोई सवाल नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
बता दें कि, बीजेपी द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरते हुए संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहा है। इस दौरान बीजेपी का आरोप है कि, राहुल गांधी ने अपनी हालिया ब्रिटेन यात्रा के दौरान भारतीय सम्मान और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। इस दौरान आज बुधवार को सुबह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह बात कहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।