ममता का PM से सवाल- भारत की तुलना बार-बार पाकिस्तान से क्यों?

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुुुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और यह सवाल पूछा कि, वह भारत की तुलना बार-बार पाकिस्तान से क्यों करते हैं?
Mamata Banerjee
Mamata BanerjeeSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। भारत में जब से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू हुआ है, तभी से विपक्ष पार्टियाँ अपनी-अपनी प्रतिक्रिया के जरिए कड़े तेवर के साथ भाजपा व केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं, इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कुछ सवाल किए हैं।

CM ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी में CAA के खिलाफ आयोजित एक रैली के दौरान अपने संबोधन में यह बातें कहीं है-

ममता बनर्जी ने PM मोदी से पूछा यह सवाल :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की तुलना बार-बार पाकिस्तान से क्यों करते हैं, आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के राजदूत...

CAA- NRC पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा-

यह शर्म की बात है कि, आजादी से 70 साल बाद भी लोगों को अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ रही है। एनआरसी के क्रियान्वयन को लेकर भाजपा जानबूझकर भ्रम पैदा कर कर रही है। भाजपा के नेता इस मुद्दे पर विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। एक ओर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री एवं अन्य मंत्री दावा कर रहे हैं कि यह प्रक्रिया पूरे देश में लागू की जाएगी।

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दौरान यह बात भी कहीं है कि, ''उनकी पार्टी अपने अधिकारों के लिए लड़ेगी और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को CAA और प्रस्तावित NRC के माध्यम से उनके अधिकारों को छीनने नहीं देगी।''

भारत एक बड़ा देश है। इसकी संस्कृति और विरासत बेहद समृद्ध है। प्रधानमंत्री लगातार इसकी तुलना पाकिस्तान जैसे देश से क्यों करते हैं? हर मसले पर आप पाकिस्तान का जिक्र क्यों करते हैं।?
CM ममता बनर्जी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com