BSP के कुछ विधायक टूट कर SP में जा रहे हैं, घोर छलावा है: मायावती

उत्‍तर प्रदेश में BSP विधायकों की बगावत से राजनीति गरमाई और इस दौरान सुप्रीमो मायावती ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट साझा करते हुए सपा पर जोरदार निशाना साधा है...
BSP के कुछ विधायक टूट कर SP में जा रहे हैं, घोर छलावा है: मायावती
BSP के कुछ विधायक टूट कर SP में जा रहे हैं, घोर छलावा है: मायावतीSocial Media

उत्‍तर प्रदेश, भारत। देश में राजनीति में नेताओं का दल-बदल का दौर जारी है, कभी भाजपा के नेता कांग्रेस, तो कभी कांग्रेस के नेता भाजपा का दामन थाम रहे और अब बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के कुछ विधायकों की बगावत से यूपी की सियासत गरमाई है। इस दौराम BSP सुप्रीमो मायावती ने आज समाजवादी पार्टी (SP) पर जोरदार निशाना साधा।

BSP सुप्रीमो मायावती का सपा पर तंज :

दरअसल, उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और बसपा से निलंबित 11 विधायकों ने एकजुटता दिखाते हुए लालजी वर्मा के नेतृत्‍व में एक अलग दल बनाने का फैसला कर लिया है, तो वहीं 5 बागी विधायकों ने कल लखनऊ में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की है। बसपा में कुल 18 विधायकों में से 9 को पार्टी ने निलंबित और दो को निष्काषित कर दिया गया है। BSP विधायकों की बगावत को लेकर BSP सुप्रीमो मायावती ने सपा पर तंज कसा है।

BSP सुप्रीमो मायावती द्वारा ट्वीट कर कह गई बातें-

  • घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि, बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे हैं घोर छलावा।

  • जबकि उन्हें काफी पहले ही सपा व एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आराप में बीएसपी से निलम्बित किया जा चुका है।

  • सपा अगर इन निलम्बित विधायकों के प्रति थोड़ी भी ईमानदार होती, तो अब तक इन्हें अधर में नहीं रखती, क्योंकि इनको यह मालूम है कि, बीएसपी के यदि इन विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी, जो बीएसपी में आने को आतुर बैठे हैं।

  • जगजाहिर तौर पर सपा का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित-विरोधी रहा है, जिसमें थोड़ा भी सुधार के लिए वह कतई तैयार नहीं। इसी कारण सपा सरकार में बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बन्द किया व खासकर भदोई को नया संत रविदास नगर जिला बनाने को भी बदल डाला, जो अति-निन्दनीय।

  • वैसे बीएसपी के निलम्बित विधायकों से मिलने आदि का मीडिया में प्रचारित करने के लिए कल किया गया सपा का यह नया नाटक यूपी में पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी ज्यादा लगती है। यूपी में बीएसपी जन आकांक्षाओं की पार्टी बनकर उभरी है जो जारी रहेगा।

Administrator

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com