मायावती ने चुनाव कार्यक्रम घोषित होने का स्वागत किया
मायावती ने चुनाव कार्यक्रम घोषित होने का स्वागत कियाSocial Media

मायावती ने चुनाव कार्यक्रम घोषित होने का स्वागत किया

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया हैं।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए पार्टी पदाधिकारियों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील और चुनाव आयोग से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने की अपेक्षा की है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''उप्र सहित पांच राज्यों में विधानसभा आमचुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज तिथि की घोषणा का स्वागत। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आयोग यह चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू व शान्तिपूर्वक कराने की अपनी जिम्मेदारी को जन अकांक्षा के अनुरूप पूरी मुस्तैदी से जरूर निभाएगा।"

उन्होंने सत्तारूढ़ दल की ओर आचार संहिता के उल्लंघन की आशंका को देखते हुए आयोग से अपील की है कि, ''खासकर सत्ताधारी पार्टी द्वारा हर चुनाव में नए-नए हथकण्डे अपनाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की प्रवृति घातक रूप से आम होती जा रही है। जिस पर इस चुनाव में पूरी गंभीरता से ध्यान देने एवं तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की चुनाव आयोग से खास अपील।"

मायावती ने चुनाव में नागरिक अधिकारों की रक्षा होने का आवाह्न करते हुए कहा, ''चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है जिसके प्रति खासकर गऱीब, मजदूर व मेहनतकश लोग अति-उत्साहित रहते हैं, जिनकी भावना व अधिकारों की विशेषकर वोटिंग वाले दिन हर प्रकार से रक्षा जरूर हो। नागरिकों के मताधिकार की रक्षा उनके मूलभूत अधिकार की तरह संविधान के मंशा के अनुरूप हो तो बेहतर।"

उन्होंने बसपा के कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिया, ''सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व उम्मीदवारों आदि को भी सख्त निर्देश है कि वे पार्टी अनुशासन के साथ-साथ आज से ही लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई के साथ अनुपालन करें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com