कानपुर कार तोड़फोड़ मामले पर संबित पात्रा की मीडिया ब्रीफिंग
कानपुर कार तोड़फोड़ मामले पर संबित पात्रा की मीडिया ब्रीफिंगSocial Media

कानपुर कार तोड़फोड़ मामले पर संबित पात्रा की मीडिया ब्रीफिंग, दिए यह बयान

भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा- SP किस प्रकार से उस रैली को खत्म करने की साजिश, रैली में दंगा भड़काने और शहर में दंगा भड़काने की कोशिश कर रही थी। आज अखबारों ने गंभीरता के साथ इस विषय को छापा है।

दिल्ली, भारत। देश की राजधानी दिल्‍ली में भाजपा मुख्यालय में आज बुधवार को भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ. संबित पात्रा द्वारा कानपुर कार तोड़फोड़ मामले पर मीडिया ब्रीफिंग की।

आज अखबारों ने गंभीरता के साथ इस विषय को छापा है :

इस दौरान भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा- आप जानते हैं कि, विकास के विषय को किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने निरंतर आगे बढ़ाया है, कल भी उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री जी ने मेट्रो का उद्घाटन किया और रैली को संबोधित किया। आज अखबारों में उन विषयों को लेकर कुछ गंभीर टिप्पणियां समाजवादी पार्टी पर हुई है। समाजवादी पार्टी किस प्रकार से उस रैली को खत्म करने की साजिश, रैली में दंगा भड़काने और शहर में दंगा भड़काने की कोशिश कर रही थी। आज अखबारों ने गंभीरता के साथ इस विषय को छापा है।

कल जब प्रधानमंत्री जी ने रैली को संबोधित किया, उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। उस वीडियो में भाजपा की एक कार थी, उसपर कुछ कमल के स्टिकर्स लगे हुए थे और प्रधानमंत्री जी का भी एक पोस्टर गाड़ी के पीछे लगा हुआ था।

भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ. संबित पात्रा

भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ. संबित पात्रा ने आगे यह भी कहा कि, ''बीच चौराहे पर गाड़ी को रोककर लाल टोपी पहने हुए सपा के कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को तोड़ दिया और उसमें आगजनी की कोशिश भी की गई। इस गाड़ी में जो लोग तोड़फोड़ कर रहे थे, उस समय सपा छात्र सभा के सचिव जिनका नाम अखबारों ने सचिन केसरवानी लिखा है वो भी वहां मौजूद थे। बाद में पुलिस और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच हुई तो पता चला कि ये गाड़ी भी भाजपा के कार्यकर्ता की नहीं बल्कि सपा छात्र सभा के दूसरे नेता अंकुर पटेल की गाड़ी थी। इस गाड़ी को भाजपा की गाड़ी के रूप में सजाया गया था।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com