देखें ट्विटर पर क्‍यों ट्रेंड हो रहा #मोदी_एंटीनेशनल_हैं?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ट्विटर पर #मोदी_एंटीनेशनल_हैं काफी ट्रेंड कर रहा है, इस हैशटैग पर यूजर्स कई तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं, आइये देखें यह हैशटैग क्‍यों ट्रेंड हो रहा हैै?
मोदी_एंटीनेशनल_हैं
मोदी_एंटीनेशनल_हैंPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। देशभर में 'नागरिकता संशोधन कानून' और 'एनआरसी' के मुद्दे पर आए दिन कुछ न कुछ केंद्र सरकार के खिलाफ नया पैंतरा सामने आता ही है। आज अर्थात 4 जनवरी को सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ट्विटर पर एक हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहा है- #मोदी_एंटीनेशनल_हैं...

क्‍यों ट्रेंड हो रहा #मोदी_एंटीनेशनल_हैं?

CAA के खिलाफ रोड के अलावा सोशल मीडिया पर भी नाराजगी जाहिर की जा रही है और इसी बीच ट्विटर पर #मोदी_एंटीनेशनल_हैं काफी ट्रेंड होता नजर आ रहा है। इस हैशटैग पर ट्विटर यूजर्स कई तरह के मीम्स शेयर करते हुए अपनी बात रख रहे हैं और CAA को देश के खिलाफ बता रहे हैं। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एंटीनेशनल बता रहे हैं व सरकार के इसी फैसले के खिलाफ ट्विटर पर '#मोदी_एंटीनेशनल_हैं' ट्रेंड होने लगा।

बता दें कि, ट्विटर यूजर्स #मोदी_एंटीनेशनल_हैं हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं।

इसी हैशटैग पर एक यूजर द्वारा एक फोटो शेयर की है, जिसमें भारतीय संविधान को चार कंधों पर दिखाया है।

वहीं, #मोदी_एंटीनेशनल_हैं पर एक दूसरे यूजर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें देश की स्थिति को डूबती नाव के जरिए दर्शाया गया है।

इसके अलावा कुछ यह ट्वीट भी इस हैशटैग पर शेयर किए गए है।

बता दें कि, बीते दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर में CAA के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, सारी पार्टी एक हो जाएं, जितना भी भ्रम फैलाना हो फैला लो, लेकिन बीजेपी इस कानून पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। साथ ही उन्‍होंने इस लोगों को एक टोल फ्री नंबर 8866288662 पर मिस कॉल कर CAA के लिए अपना समर्थन दर्ज कराने की बाद भी कही थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

CAA मुद्दे पर BJP फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com