मोदी सरकार इस बड़े देश के साथ मिलकर किसानों की आय करेगी दोगुनी
मोदी सरकार इस बड़े देश के साथ मिलकर किसानों की आय करेगी दोगुनी Social Media

मोदी सरकार इस बड़े देश के साथ मिलकर किसानों की आय करेगी दोगुनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। इसके लिए सरकार के लगातार प्रयास जारी हैं।

राज एक्सप्रेस। मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में किसानों की आय दोगुनी करने पर फोकस कर रही है। किसानों की आय बढ़ाने वाली योजना तेजी से अमल में लाई जा रही है। दरअसल किसानों से जुड़े मोदी सरकार के एजेंडे को जमीन पर उतारने के लिए कृषि मंत्रालय जुट गया है। देश के किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने की रणनीति के तहत सभी संभव उपायों की तलाश के लिए कृषि मंत्रालय ने कवायद शुरू कर दी है।

जर्मनी करेगा भारतीय किसानों की मदद

अब जर्मनी ने भारत को किसानों की आय दोगुनी करने में अपनी तकनीक और प्रबंधन विशेषज्ञता से मदद करने की पेशकश की है। जर्मनी की खाद्य और कृषि मंत्री जूलिया क्लोकनर ने नई दिल्ली में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक में यह पेशकश की। जूलिया क्लोकनर ने बैठक में कहा कि जर्मनी के पास मशीनीकरण और फसल कटाई के बाद के प्रबंधन की विशेषज्ञता है, जो भारत में किसानों की आय दोगुनी करने में अहम साबित हो सकती है।

दोनों मंत्रियों ने भारत और जर्मनी के बीच कृषि बाजार विकास सहयोग से संबंधित संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। बैठक के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

तोमर ने कहा, 'किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उत्पादन में वृद्धि करने के साथ-साथ लागत कम करने, प्रतिस्पर्धी बाजार बनाने तथा कृषि के लिए मूल्य श्रृंखला को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।'

नरेंद्र सिंह तोमर की मानें तो भारत ने कृषि निर्यात नीति 2018 के अंतर्गत अपने कृषि उत्पादों का निर्यात 2022 तक दोगुना करते हुए 60 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।दोनों मंत्रियों ने कहा कि जर्मनी और भारत के लिए कृषि प्राथमिकता का क्षेत्र है। उन्होंने मशीनीकरण, फसल कटाई के बाद प्रबंधन, आपूर्ति श्रृंखला, बाजार तक पहुंच, निर्यात, खाद्य सुरक्षा, प्रयोगशालाओं की स्थापना में सहयोग, खाद्य जांच कार्यशाला आदि विषयों पर भी विचार-विमर्श किया।

इस मौके पर कृषि क्षेत्र में तकनीकी और पेशेवर प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (एमएएनएजीई) तथा जर्मन एग्रीकल्चर ऐकेडमी (डीईयूएलए)- निएनबर्ग के बीच एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए। भारतीय किसानों की आय अगर दोगुनी हो जाती है तो इसका फायदा भारत को अर्थव्यवस्था में सुधार के रूप में मिलेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com