कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर शिवराज सरकार को घेरा, कहा-'जब से bjp आई है, किसानों पर मुसीबत छाई है'
MP Politics: प्रदेश में चुनावी दांव-पेंच का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। दोनों पार्टियां लगातार अपनी सियासी चालों से एक दूसरे को पटखनी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एमपी में विधानसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है, क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने का दावा करना शुरू कर दिया है। वहीं दोनों पार्टियां एक दूसरे पर कई आरोप लगाते हुए लगातार निशाना साध रही है।
एमपी कांग्रेस ने लगाए यह आरोप :
आज मध्यप्रदेश कांग्रेस ने MP के कई बड़े मुद्दों को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर तंज कसा है। कांग्रेस सरकार ने मध्यप्रदेश की सरकार को ताना देते हुए कई आरोप भी लगाए हैं। एमपी कांग्रेस ने किसानों की ओलावृष्टि से फ़सलें बर्बाद, लाड़ली बहना पर गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत और बढ़ती महंगाई को लेकर निशाना साधा हैं।
एमपी के किसानों पर फिर आई आफ़त :
एमपी में किसानों को हर तरफ से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। कभी बिजली कभी पानी कभी खाद और ओलावृष्टि के दौरान फसलों के टूट जाने से होने वाला नुकसान। ऐसे में आज कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्यप्रदेश के किसानों पर फिर आफ़त,— बेमौसम बरसात, आँधी और ओलों से फ़सलें हुई बर्बाद; मुख्यमंत्री की राहत केवल भाषण तक सीमित।।जब से बीजेपी आई है, किसानों पर मुसीबत छाई है।
बता दें, मध्यप्रदेश में बीते दिन मौसम के हाल बिगड़ने से किसानो को भरी नुक्सान हुआ हैं, जिसके चलते खेतों में लगी गेहू और चने की फसल खेतो में बिछ गई जिससे किसान भाइयों का भारी नुक्सान हुआ था।
लाड़ली बहना पर महंगाई की मार :
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा चलाई गई लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एमपी कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि, लाड़ली बहना योजना और गैस सिलेंडर के बड़े हुए दामों पैन तंज कसते हुए कहा- "लाड़ली बहना पर प्रहार, यही तो है बीजेपी सरकार"
महंगाई की मार का त्योहारों पर असर :
बीजेपी की सरकार के समय बढे हए दामों को लेकर कई बार मुद्दा बनाया। ऐसे में आज बुधवार को एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर एक बार लोगों का ध्यान इस मुद्दे की तरफ खींचते हुए लिखा हैं कि, "बहुत हुई महंगाई की मार, चलो हटायें बीजेपी सरकार"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।