Devendra Fadnavis Summons
Devendra Fadnavis SummonsSocial Media

हलफनामे में फडणवीस ने छुपाई आपराधिक मामले की जानकारी, समन जारी

महाराष्ट्र में CM पद से हटते ही देवेंद्र फडणवीस मुसीबतों से घिर गए हैं, उन पर दो क्रिमिनल केस छुपाए जाने का आरोप लगा है, इस मामले को लेकर उन्‍हें कोर्ट का समन जारी हुआ है।

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्‍यमंत्री बन गए हैं और बेहद खुश हैं, वहीं दूसरी और इसी राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पद से हटते ही उनकी मुसीबते बढ़ गई हैं, क्‍योंकि उनके खिलाफ नागपुर की एक स्थानीय अदालत ने समन जारी (Devendra Fadnavis Summons) किया है।

क्‍यों भेजा गया समन?

नागपुर (सदर) पुलिस इंस्पेक्टर महेश बंसोड के अनुसार, नागपुर (सदर) पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस को ये समन सौंपा है। इन मामले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट से फडणवीस को राहत मिल गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नागपुर की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फडणवीस के खिलाफ समन जारी किया है।

फडणवीस पर लगा यह आरोप :

दरअसल, पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस द्वारा चुनावी हलफनामे में जानकारी छुपाए जाने का आरोप लगा है, उन्‍होंने खुद पर चल रहे दो आपराधिक मामले की जानकारी चुनावी हलफनामे में नहीं दी है। जबकि, उनके खिलाफ 1996 और 1998 में जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए थे और ऐसा करके फडणवीस ने जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 125A का उल्लंघन किया है।

यह है 2 आपराधिक मामले ?

  • पहला मामला डिफेमेशन का है, जिसमें होईकोर्ट ने देवेंद्र फडणवीस को राहत दी थी।

  • वहीं दूसरा मामला स्लम प्रॉपर्टी पर टैक्स को लेकर है।

जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 125 ए के तहत देवेंद्र फडणवीस को नोटिस जारी की गई है।
मजिस्ट्रेट एसडी मेहता

बता दें कि, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन ने सरकार बना ली है, कल 28 नवंबर को ही उद्धव ठाकरे ने शपथ ली हैं। इसी घटनाक्रम के वक्त देवेंद्र फडणवीस के घर पर समन की तामील की गयी, फडणवीस को नोटिस उसी दिन जारी हो गया था, जिस दिन राज्‍य में सत्ता परिवर्तन हुआ था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com