Nagpur Mayor Sandip Joshi
Nagpur Mayor Sandip JoshiPriyanka Sahu -RE

जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे महापौर

नागपुर के महापौर संदीप जोशी बीती रात अपनी कार से जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग की, लेकिन गनीमत रही कि, वह इस जानलेवा हमले में बच निकले।

हाइलाइट्स :

  • बाइक सवार बदमाशों का नागपुर के महापौर पर हमला

  • महापौर संदीप जोशी पर बीती रात अज्ञात गुंडों ने की फायरिंग

  • इस हमले में बाल-बाल बचे मेयर जोशी

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र के नागपुर में एक महापौर को जान से मारने की कोशिश की गई है। अपनी कार से अपने निवासस्थान जा रहे नागपुर के महापौर संदीप जोशी (Nagpur Mayor Sandip Joshi) पर बीती रात को दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने अमरावती आउटर रिंग रोड के समीप उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की और हमलावार मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद से खलबली मची हुई है।

अज्ञात गुंडों ने किए 3 फायर :

हालांकि, इन अज्ञात गुंडों ने नागपुर के महापौर पर एक नहीं बल्कि तीन गाेेलियां चलाई, परंतु गनीमत की बात है कि, महापौर संदीप जोशी इस हमले में बाल-बाल बचने में कामयाब रहे, सिर्फ उनकी फार्चुनर कार MH 31 FA 2700 के कांच पर ही गोली के निशान मिले हैं।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस :

नागपुर के महापौर पर हुए इस हमले की सूचना तुरंत ही नागपुर के पुलिस कमिश्नर भूषण कुमार उपाध्याय और बेलतरोडी पुलिस को दी। घटना की यह जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही विधायक विकास ठाकरे, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, पुलिस उपायुक्त विनीता साहू, पुलिस उपायुक्त निर्मला देवी, पुलिस निरीक्षण नरेंद्र हिवरे घटनास्थल पहुंचे।

सुरक्षा-व्‍यवस्‍था को लेकर उठ रहे सवाल :

नागपुर के महापौर पर यह हमला उस वक्‍त हुआ जब महाराष्‍ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है और ऐसे में शहर के मेयर पर हुए हमले की घटना के बाद से सुरक्षा-व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नागपुर के महापौर संदीप जोशी जामठा के नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट से अपने निवासस्थान लौट रहे थे। बताते चलें कि, इससे पहले 6 दिसंबर को संदीप जोशी को धमकी भी मिली थी, जिसमें उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com