वर्ष 2002 के मामले पर PM मोदी को क्‍लीन चिट

गोधरा ट्रेन अग्निकांड 2002 मामले की नानावटी आयोग की फाइनल रिपोर्ट विधानसभा में पेश हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेताओं को क्लीन चिट मिल गई है।
Narendra Modi Got Clean Chit
Narendra Modi Got Clean ChitPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • गुजरात विधानसभा में 2002 के दंगे मामले की फाइनल रिपोर्ट पेश

  • नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को मिली क्लीन चिट

  • PM मोदी पर लगे आरोप खारिज

  • गुजरात में 27 फरवरी 2002 को हुए थे दंगे

राज एक्‍सप्रेस। गुजरात में वर्ष 2002 के दंगे मामले को लेकर गठित जस्टिस जीटी नानावती आयोग की फाइनल रिपोर्ट आज अर्थात 11 दिसंबर को विधानसभा में पेश की गई, इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट (Narendra Modi Got Clean Chit) दे दी गई है।

गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि, आयोग की रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगे आरोप खारिज किए गए हैं और आयोग ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिया है।

जाने पूरा मामला :

दरअसल, यह मामला आज का नहीं बल्कि, 27 फरवरी वर्ष 2002 का है, इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे, तब गोधरा में एक घटना हुई थी, यहां साबरमती एक्सप्रेस की बोगी में आग लग गई थी, इसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी, गोधरा ट्रेन अग्निकांड की इस घटना के हालात का जायजा लेने के लिए नरेंद्र मोदी घटनास्थल पहुंचे थे। हालांकि, इस घटना के बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी।

मोदी पर लगे थे यह आरोप :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे तो तब घटनास्‍थल पहुंचने के बाद उन पर यह आरोप लगाया गया था कि, वे तथ्‍यों को नुकसान पहुंचाने के लिए और किसी भी जानकारी के बिना गोधरा पहुंचे थे। इसी के बाद से अब जो रिपार्ट पेश हुई उसमें यह साफ हो गया कि, उस वक्‍त नरेंद्र मोदी ट्रेन के कोच S-6 का निरीक्षण के लिए गए थे, न कि तथ्यों को नुकसान पहुंचाने।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co