सिद्धू आज मिलेंगे मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से
सिद्धू आज मिलेंगे मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी सेSocial Media

नवजोत सिंह सिद्धू आज मिलेंगे मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के आग्रह पर नवजोत सिद्धू आज करीब तीन बजे चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं जहां वे खुलकर अपनी बात रखेंगे।

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) के आग्रह पर नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) आज करीब तीन बजे चंडीगढ़ (Chandigarh) पहुंच रहे हैं जहां वे खुलकर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने आज ट्वीट करके बताया कि वह आज मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) के बुलावे पर चंडीगढ़ (Chandigarh) जा रहे हैं। वह मिलकर अपनी मन की बात रखेंगे और गिले शिकवे दूर करने की उम्मीद है।

कल उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपने इस्तीफे की असली वजह जाहिर की थी जिसमें कुछ दागी मंत्रियों तथा अफसरों को जिम्मेदारी सौंपे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सच और हक के लिये लंबी लड़ाई लड़ता आ रहा हूं उनसे समझौता कतई नहीं कर सकता। ऐसे सिस्टम को दोबारा खड़ा नहीं किया जा सकता, इसलिये लडूंगा और अडूंगा भी, चाहे उसके लिये कितनी भी बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।

उसके बाद आलाकमान ने इस घटनाक्रम पर हैरानी परेशानी जाहिर करते हुए प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) को इस मसले से निपटने और हल करने की जिम्मेदारी सौंपी और श्री चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा था कि उनकी श्री नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) से फोन पर बात हुई है। समय मिलने पर वो उनसे बात करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com