इमरान को बड़ा भाई बताकर विवादों में घिरे नवजोत सिद्धू
इमरान को बड़ा भाई बताकर विवादों में घिरे नवजोत सिद्धूSyed Dabeer Hussain - RE

इमरान को बड़ा भाई बताकर विवादों में घिरे नवजोत सिद्धू- BJP ने साधे जोरदार निशाने

पाकिस्तान के करतारपुर में स्वागत से अभिभूत नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्रकारों से बातचीत में इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताकर विवादों से घिरे, इस दौरान भाजपा ने साधे जोरदार निशाने...

पंजाब, भारत। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज शनिवार को पाकिस्तान के करतारपुर पहुंचे और यहां उन्‍होंने करतारपुर साहिब में मत्था टेका। इस दौरान पाकिस्तान के करतारपुर में नवजोत सिंह सिद्धू का पुष्प वर्षा के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

बयान को लेकर विवादों में घिरे सिद्धू :

इस अवसर पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ ऐसा बयान दे दिया, जिससे वे एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं, उनपर भाजपा के नेताओं ने जमकर निशाना साधा है। दरअसल, पाकिस्तान के करतारपुर में स्वागत से अभिभूत नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्रकारों से बातचीत के वक्‍त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बताते हुए यह कहा कि, उसने बहुत प्‍यार दिया।

बात का बतंगड़ बनाना है तो कोई भी बना सकता है :

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस तरह के बयान के बाद सफाई देते हुए यह भी कहा- भारतीय जनता पार्टी जो भी आरोप लगाना चाहे, लगा ले. मेरी न तो कोई दुकान है और ना ही रेत की खान। मेरा कुछ भी नहीं है। आज ही गुरुद्वारे में नतमस्तक होकर आया हूं, पिछली बार भी यही बात की थी। मुद्दों को भटकाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए, अगर बात का बतंगड़ बनाना है तो कोई भी बना सकता है।

भारत और पाकिस्तान के कलाकारों का उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे नुसरत फतेह अली खान हो या फिर भारत के किशोर कुमार, यह सब लोग एक-दूसरे को जोड़ने वाले हैं।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू

उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर को पारस बताते हुए यह भी कहा- हो सकता है कि यहां से घुसपैठ भी होती हो। पंजाब में 34 महीनों के दौरान करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और हजारों नौकरियां चली गईं। पूरी दुनिया में अमन कायम होना चाहिए। अब सारे दरवाजे और खिड़कियां खुलनी चाहिए, पहले जितना भी विदेशी व्यापार होता था उसका 25 फीसदी अकेले वाघा बॉर्डर के जरिए होता था। अगर हम आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमारे पास इसके अलावा कोई चारा नहीं है, कभी अमृतसर एशिया का सबसे बड़ा मार्केट था।

सिद्धू के बयान पर BJP ने ली चुटकी :

आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाकन नहीं है।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

तो वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू के एक वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर निशाना साधा और कहा-

राहुल गांधी के चहेते, नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना 'बड़ा भाई' कहते हैं। पिछली बार उन्होंने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल बाजवा को गले लगाया था, उनकी जमकर तारीफ की थी। क्या यह कोई आश्चर्य की बात है कि गांधी भाई-बहनों ने अनुभवी अमरिंदर सिंह पर सिद्धू को पाकिस्तान से प्यार करने वाला चुना?

BJP के नेता अमित मालवीय

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com