हक-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा: नवजोत सिंह सिद्धू
हक-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा: नवजोत सिंह सिद्धूTwitter

हक-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा: नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति पर स्टैंड लेकर खड़ा रहना यही मेरा धर्म है। मेरी आज तक किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं रही, यह बयान आज नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिया गया...

पंजाब, भारत। कांग्रेस शासित राज्‍य पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले राज्‍य के दिग्‍गज नेता अपने पद से इस्‍तीफा दे रहे है। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने CM पद और बीते दिन पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्‍तीफा देकर सभी को चौंका दिया। इसके बाद आज बुधवार सुबह नवजोत सिंह सिद्धू की प्रति‍क्रिया आई है।

मेरा 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के लिए रहा :

कांग्रेस के अध्यक्ष पर से इस्‍तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की आज प्रतिक्रिया आई है, इस दौरान उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो ट्वीट साझा करते हुए कैप्‍शन में लिखा- हक़-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा। साथ ही वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू यह कह रहे है कि, ''मेरा 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के लिए रहा। पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति पर स्टैंड लेकर खड़ा रहना यही मेरा धर्म है। मेरी आज तक किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं रही।''

मैं न हाईकमांड को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता। इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी मैं दूंगा। इसके लिए मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है।

नवजोत सिंह सिद्धू

CM चरणजीत की राज्य कैबिनेट के साथ बैठक :

तो वहीं, आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह द्वारा राज्य कैबिनेट के साथ बैठक भी कर रहे हैं। बता दें कि, नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने का कल शाम को ही फैसला लिया था और पंजाब के सियासी हलचल के बीच मंगलवार को चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कांफ्रेंस भी हुई थी, जिसमें उन्‍होंने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बारे में भी यह बात कही थी कि, ''उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं है। हालांकि, अगर वे नाराज हैं तो उनसे बात करेंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com