निर्मला सीतारमण का मनमोहन सिंह पर पलटवार

नई दिल्ली: निर्मला सीतारमण ने मनमोहन सिंह द्वारा की गई टिप्‍पणी व आरोपों पर पलटवार करते हुए जवाब दिया- किसी खास अवधि में कब और क्या गलत हुआ, इसे याद करना बेहद जरूरी।
Nirmala Sitharaman-Manmohan Singh
Nirmala Sitharaman-Manmohan SinghPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Nirmala Sitharaman-Manmohan Singh) पर निशाना साधते हुए उनके द्वारा की गई टिप्पणी व लगाए गए आरोपों का कुछ इस तरह जवाब दिया हैं। उन्‍होंने कहा कि, ''किसी खास अवधि में कब और क्या गलत हुआ, इसे याद करना बेहद जरूरी है।''

मनमोहन के बयान पर निर्मला का पलटवार :

“मैं आरोप-प्रत्यारोप में नहीं उलझने की बात कहने के लिए मनमोहन सिंह जी का सम्मान करती हूं, लेकिन किसी बात का संदर्भ समझाने के लिए किसी खास अवधि का जिक्र करना जरूरी होता है। उस अवधि में कब और क्या गलत हुआ, यह याद करना चाहिए।”
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

भारत-अमेरिकी के बीच व्यापारिक मतभेद कम :

वाशिंगटन में संवादाताओं से बातचीत के दौरान निर्मला सीतारमण ने भारत और अमेरिकी के बीच व्यापारिक मतभेदों को लेकर ये जानकारी भी दी कि, ''दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेद अब कम हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच जल्द ही व्यापार समझौता हो सकता है।'' वहीं उन्‍होंंने ये भी कहा- मुझे पता है कि किन मुद्दों पर कितनी गंभीर बातचीत चल रही है। कुछ ऐसे मुद्दे जिन पर मतभेद हो सकते हैं, उनमें से कुछ को सुलझाया जा रहा है।

बता दें कि, सबसे पहले कुछ दिनों पहले RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला बोला था कि, ''सरकार के पास कोई विजन नहीं है और न ही किसी समस्‍या का समाधान किया जा रहा है। नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों की वजह से अर्थव्‍यवस्‍था को झटका लगा है।'' इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पर जवाब दिया था। फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह द्वारा बीते गुरूवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, सरकार समाधान ढूंढने की बजाए हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वियों पर दोष मढ़ने की कोशिश करती है। मनमोहन सिंह की यह टिप्पणी सीतारमण के एक बयान के बाद आई थी।इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें- मनमोहन सिंह का बयान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com