CAA पर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर जमकर भड़की निर्मला सीतारमण

नागरिकता संशोधित कानून को लेकर सोनिया गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर निर्मला सीतारमण ने उन पर लोगों को भ्रमित और NRC की गलत तरीके से तुलना का आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की है।
Nirmala Sitharaman
Nirmala SitharamanPriyanak Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। नागरिकता संशोधित कानून को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पलटवार करते हुए उन पर लोगों को भ्रमित और NRC की गलत तरीके से तुलना करने का आरोप लगाते हुए उनपर जमकर भड़ास निकाली है।

क्‍या बोलीं निर्मला सीतारमण?

निर्मला सीतारमण का यह कहना है कि, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के लोगों को भ्रमित और गुमराह कर रही हैं और गलत तरीके से इसे एनआरसी से जोड़ रही हैं, जबकि एनआरसी का ड्राफ्ट अबतक तैयार भी नहीं किया गया है।"

मैं भारत के सभी नागरिकों से अपील करती हूं कि वे इस भ्रम और डर की स्थिति में नहीं पड़ें। कांग्रेस, तृणमूल और आम आदमी पार्टी के साथ-साथ लेफ्ट पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को आपस में जोड़कर डर पैदा कर रही हैं, जबकि एनआरसी का ड्राफ्ट अब तक तैयार भी नहीं हुआ है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

प्रदर्शनकारी पहले कानून पढ़ें :

इस दौरान निर्मला सीतारमण ने यह बात भी कहीं है कि, प्रदर्शनकारियों को पहले कानून पढ़ना चाहिए और जरूरत पड़े तो उन्हें स्पष्टीकरण मांगना चाहिए। साथ ही लोगों को उनसे बचकर रहना चाहिए, जो हिंसा और डर फैला कर उन्हें भ्रम में डाल रहे हैं।

70 सालों से न्याय का इंतजार :

साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि, नागरिकता संशोधन कानून से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए उन लोगों को नागरिकता मिलेगी, जिन्हें वहां धर्म के आधार पर सताया गया है, वे 70 सालों से न्याय का इंतजार कर रहे हैं।

CAA पर क्‍या बोलीं थीं सोनिया गांधी :

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि, ''नागरिकता संशोधन एक्ट पक्षपातपूर्ण है, कांग्रेस संविधान की मर्यादा बनाए रखने के प्रति कृतसंकल्प है।'' सरकार पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने यह भी कहा था कि, नागरिकता संशोधन एक्ट भेदभावपूर्ण है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co