मन की बात पर सीतारमण की प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर बोला तीखा वार- PM मोदी को गाली देना कांग्रेस के DNA में है
दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में सुना गया है। इसके बाद से मन की बात को लेकर रिएक्शन का दौर जारी है। इसी कड़ी में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मन की बात सुनने के बाद PM मोदी की तारीख की। साथ-साथ कांग्रेस पर तीखा वार भी किया है।
मन की बात कोई राजनीति नहीं :
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के100वें एपिसोड को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 'मन की बात' कोई राजनीति नहीं है, इसमें कोई पॉलिटिक्स नहीं है, कोई एजेंडा नहीं है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के 'मन की बात' भी सुनते हैं। उन्होंने ऐसे-ऐसे लोगों के मन की बात सुनी है या 'मन की बात' का मुद्दा उठाया है,, जिनको-जिनको कोई जानता नहीं था। ऐसे लोगों को पद्मश्री और कई अन्य पुरस्कार मिले हैं जिनका कभी कहीं भी जिक्र नहीं किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी वाकई लोगों की 'मन की बात' सुनते हैं, 'मन की बात' लोगों तक पहुंचाते हैं, ये हमारी खुशकिस्मती है कि हमें ऐसे प्रधान सेवक के बीच में काम करने का मौका मिला है, जो लोगों से जुड़ने में विश्वास रखते हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
पीएम मोदी को गाली देना कांग्रेस के डीएनए में है :
इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए यह बात भी कहीं है कि, पीएम मोदी को गाली देना कांग्रेस के डीएनए में है। एक तरफ़ राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के अध्यक्ष पीएम मोदी को ज़हरीला सांप बोलते हैं। कांग्रेस जितना पीएम मोदी को गाली देगी, उतनी ही मजबूती के साथ जनता उनके साथ खड़ी होगी। कांग्रेस को जब भी लगता है कि वो किसी को हरा नहीं सकते तो वो इस तरह उसे गालियां देते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।