कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर में अंत-विपक्षी उठा रहे कई सवाल

उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के घटनाक्रम पर कई सवाल उठ रहे हैं और विपक्षी नेता का कहना है इस एनकाउंटर की आड़ में विकास दुबे की मदद कर रहे सभी लोगों को बचा लिया गया है।
कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर में अंत-विपक्षी उठा रहे कई सवाल
कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर में अंत-विपक्षी उठा रहे कई सवालSocial Media

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के कानपूर में बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत करने वाले कुख्यात अपराधी गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर कर उसका अंत कर दिया गया है, लेकिन इस मामले पर सियासत गरमा गई है।

एनकाउंटर पर उठ रहे कई तरह के सवाल :

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास हुए विकास दुबे के एनकाउंटर मामले पर कई विपक्षी नेता कई तरह से सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। दरअसल, विपक्षी नेताओं ने कहा है कि, "इस एनकाउंटर की आड़ में उन सभी लोगों को बचा लिया गया है, जो विकास दुबे की मदद कर रहे थे, सवाल यह भी उठ रहा हैं कि इस पूरे मसले में विकास दुबे को राजनीतिक शक्तियों से शह मिलने की बात हो रही थी, वो क्या अब सामने निकलकर आएगी?"

राहुल गांधी का कहना :

विकास दुबे के एनकाउंटर मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।

प्रियंका गांधी का कहना :

प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर एक ट्वीट में लिखा, 'अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?'

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच कराने की मांग :

वहीं, बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने भी इसे लेकर संदेह जताते हुए इस केस में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है, उन्होंने इस मामले में सीधे सुप्रीम कोर्ट के दखल की मांग करते हुए कहा है कि, इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि कानपुर मुठभेड़ में जान गंवाने वाले आठ पुलिसकर्मियों के परिवारवालों को न्याय मिल सके।

खूंखार अपराधी विकास दुबे का अचानक एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार को निशाने पर लिया है।

बता दें कि, आज सुबह उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया गया, वो हथियार छीनकर भागने की कोशिश में था, जिसके चलते पुलिस ने एनकाउंटर कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co