विपक्ष ने पुराने भाजपाई रहे यशवंत सिन्हा के नाम पर लगाई राष्ट्रपति उम्मीदवार की मुहर
दिल्ली, भारत। राष्ट्रपति चुनाव के लिए तमाम उठापठक के बाद आज आखिरकार विपक्ष ने अपना उम्मीदवार चुन लिया है। इस दौरान विपक्ष ने पुराने भाजपाई रहे यशवंत सिन्हा के नाम पर राष्ट्रपति उम्मीदवार की मुहर लगाई है।
कब है नामांंकन की तारीख :
जी हांं, पुराने भाजपाई व इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुना गया है। अब विपक्ष 27 जून सुबह 11.30 बजे नामांकन दाखिल करेगा। इस बारे में विपक्ष की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ऐलान किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- विपक्षी पार्टियों ने चर्चा के बाद यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
यशवंत सिन्हा एक विशेष रूप से योग्य प्रत्याशी होंगे। वे भारत की धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक ताने-बाने को मानने वाले व्यक्ति हैं। हमें दुख है कि मोदी सरकार अब तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर एक राय बनाने के लिए गंभीर नहीं हो सकी है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश
यशवंत सिन्हा ने टीएमसी से दिया इस्तीफा :
तो वहीं, राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- राज्यसभा और फिर विधानपरिषद चुनावों में टीएमसी में जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी, उसके लिए मैं ममता बनर्जी का आभारी हूं। अब समय आ गया है जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर अधिक विपक्षी एकता के लिए काम करना चाहिए।
बता दें कि, इससे पहले भी राष्ट्रपति चुनाव में किसे उम्मीदवार बनाया जाए, इसके लिए 16 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई थी, इस दौरान विपक्ष के प्रत्याशी को लेकर शरद पवार, एचडी देवेगौड़ा, फारूक अब्दुल्ला और गोपाल कृष्ण गांधी के नामों पर चर्चा हुई थी, लेकिन एक के बाद एक सभी ने उम्मीदवार बनने से इंकार कर दिया। तो वहीं, इन नामों में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नाम की भी चर्चा थी और आज की बैठक में यशवंत सिन्हा के नाम पर सभी दलों ने सहमति जताई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।