भोपाल नगर निगम को दो हिस्सों में करने का सरकार का प्रस्ताव सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि इस फैसले के विरोध में पार्टी आंदोलन करेगी।
राज एक्सप्रेस। भोपाल नगर निगम के बंटवारे पर BJP करेगी 'आंदोलन', शिवराज के घर बनी रणनीति में तय किया गया कि, भारतीय जनता पार्टी भोपाल नगर निगम को दो भाग में बांटने के कमलनाथ सरकार के फैसले के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी अब बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी, जिसमें जनता की राय लेकर सरकार को घेरने की कोशिश होगी। आंदोलन को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भाजपा नेताओं की अहम बैठक हुई, जिसमें कमलनाथ सरकार को घेरने के चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार हो गई है।