पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर बोला जोरदार हमला
पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर बोला जोरदार हमलाRajexpress

कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग में पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर बोला जोरदार हमला

कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग में पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- आम करदाता जो अपनी मेहनत की कमाई बैंकों में रखता है, वो जाए भाड़ में, क्योंकि मोदी सरकार को उसकी कोई चिंता नहीं है।

दिल्‍ली, भारत। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में आज शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग हुई।

मोदी सरकार के कुछ उद्योगपतियों से रिश्ते जगजाहिर :

इस दौरान पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- मोदी सरकार के कुछ उद्योगपतियों से रिश्ते जगजाहिर हैं। वो अब ब्रेकिंग न्यूज बन ही नहीं सकते, क्योंकि सबको मालूम है कि, कैसे वो अपने रिश्ते निभाते हैं, कैसे नियम कानून तोड़े जाते हैं, ताकि उनके साथियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए। आम करदाता जो अपनी मेहनत की कमाई बैंकों में रखता है, वो जाए भाड़ में, क्योंकि मोदी सरकार को उसकी कोई चिंता नहीं है।

येस बैंक को लेकर बोले पवन खेड़ा-

  • येस बैंक लिमिटेड एक निजी बैंक था, 2020 तक बहुत ज्यादा घाटे में चला गया था और उसको SBI के तहत लाया गया। बाकी और भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन थे, लेकिन SBI ने उसमें 11760 करोड़ डालें और SBI में आम खाताधारकों का पैसा लगा होता है।

  • अब येस बैंक, एसबीआई का एसोसिएट बैंक माना जाता है। अब वो निजी बैंक नहीं माना जाएगा। अब वो एसबीआई का एसोसिएट बैंक है।

  • जब येस बैंक पर मोरेटोरियम लगा तो उसमें यह लिखा गया, दर्शाया गया कि येस बैंक की जो स्थिति बनी है, जो घाटे की स्थिति में बैंक आया है उसका प्रमुख कारण , सुभाष चंद्र गोयल जी का SL ग्रुप है। उसमे लोन लिए और वो भी 6789 करोड़ के।

  • येस बैंक का जो नया बोर्ड बना जिसमें SBI, RBI और बाकी लोग थे उसने खातों की फोरेंसिक जांच की। SL ग्रुप ने जो 22 कर्जे लिए थे, उसमें से 12 की जांच हुई और 12 में से 8 फ्रॉड अकाउंट्स पाए गए। 3197 करोड़ के फ्रॉड अकाउंट्स थे।

  • जब कोई कंपनी बैंक से कर्जा लेती है तो कुछ सिक्योरिटी रखनी पड़ती है। SL ग्रुप ने डिश टीवी, जो उनकी एक कंपनी है, उसके शेयर्स सिक्योरिटी के तौर पर येस बैंक के साथ रखे।

  • अब जब ये पैसा नहीं लौटा पाए तो येस बैंक ने जून 2020 को प्रक्रिया शुरू की कि जो शेयर्स हैं वो ले लिए जाएं और अगस्त 2021 तक यह प्रक्रिया खत्म हुई और अब येस बैंक के पास डिश टीवी के 25.63% शेयर्स हैं। कर्जा लिया था, चुका नहीं पाए, जो सिक्योरिटी थी वो जब्त कर ली गई।

  • जो डिश टीवी का प्रमोटर था उसके शेयर्स अब 5.93% बचे, तो अब येस बैंक डिश टीवी का बहुत बड़ा शेयर होल्डर बन गया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- 4 सितंबर 2021 को येस बैंक ने डिश टीवी के एक बोर्ड को पत्र लिखा और उनको कहा कि आप एक्स्ट्रा आर्डिनरी जनरल बॉडी मीटिंग बुलाइए ताकि नए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बनाए जा सकें और पुराने हटाए जा सकें। हम सरकार से यह जानना चाहते हैं कि येस बैंक आम खाताधारियों का पैसा रिकवर करने के लिए आपसे सहयोग मांग रहा है, आप सहयोग क्यों नहीं दे रहे हैं?

- सुभाष चंद्र गोयल से आपके क्या रिश्ते हैं? - क्यों आपके हाथ बंधे हुए हैं? क्यों मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ने यह मुद्दा बार बार उनको बताए जाने के बाद भी गंभीरता से नहीं लिया? उस पर कोई कार्रवाई नहीं की

- जो फ्रॉड इन लोगों ने किया है, इनमें से किसी का भी पासपोर्ट जब्त हुआ है? अगर नहीं हुआ तो क्यों नहीं हुआ? इन लोगों के लिए अलग नियम क्यों?

हमारी मांग है कि इन तमाम एजेंसियों को एक दो दिन की मोहलत दिलवा दीजिए उत्तर प्रदेश से, ताकि इस काम पर भी वो ध्यान दे सकें।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com