असम की जनता दो मई को अवसरवादियों को दिखाएगी उनका असल चेहरा

जीतू पटवारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में डिब्रूगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार निलयित्र नेयोग के समर्थन में रोड शो किया।
असम की जनता दो मई को अवसरवादियों को दिखाएगी उनका असल चेहरा
असम की जनता दो मई को अवसरवादियों को दिखाएगी उनका असल चेहराSocial Media

राज एक्सप्रेस। जनता का अपार उत्साह बयां कर रहा है कि सिंडिकेटानंद सरकार की विदाई का बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है। जो लोग असम की अस्मिता की दुहाई दे रहे हैं, वह यह भूल गए हैं कि असम की जनता अपनी अस्मिता के लिए हमेशा से ही जागृत रही है। असम की जनता आने वाली दो मई को अवसरवादियों को दिखाएगी उनका असल चेहरा। यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने असम के डिब्रूगढ़ में चुनावी रैली के दौरान कही। जीतू पटवारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में डिब्रूगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार निलयित्र नेयोग के समर्थन में रोड शो कर रहे थे।

जीतू पटवारी ने कहा कि संस्कृति, सभ्यता और देश को समृद्ध बनाने की दुहाई देने वाली भारतीय जनता पार्टी की जहां भी सरकारें हैं, वहां इनका असली चेहरा उजागर हो चुका है। किस तरह लोगों को जाति, धर्म के नाम पर लड़ाकर एन केन प्रकरेण सिर्फ सत्ता हासिल कर उद्योगपतियों के हाथों देश को गुलाम बनाने का इनका लक्ष्य है। आज भी देश का किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है, लेकिन भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें अन्नदाता को लज्जित करने का काम कर रही हैं। इस दौरान जीतू पटवारी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि आम जनता, माटी और मानुष से अगर किसी का लगाव है, तो वह कांग्रेस पार्टी है जो सबको एक सूत्र में बांधकर देश के विकास के पथ पर चलने का जज्बा रखती है। जीतू पटवारी ने कहा कि आने वाली दो मई को पता चल जाएगा कि आखिर जनता किसके साथ है, अवसरवादियों के साथ या राष्ट्र निर्माण करने वाली कांग्रेस पार्टी के साथ जिसने जनता के लिए पब्लिक सेक्टर की कंपनियां खड़ी कर देश को विकास पथ पर खड़ा किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com