गंगारामपुर जनसभा में PM मोदी ने बताया ममता दीदी को किन नामों से है घृणा

पश्चिम बंगाल के गंगारामपुर में PM मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया और बंगाल के नागरिकों का सिर झुकाकर अभिनंदन करते हुए ममता दीदी पर निशाना साधते हुए कही ये बात...
गंगारामपुर जनसभा में PM मोदी ने बताया ममता दीदी को किन नामों से है घृणा
गंगारामपुर जनसभा में PM मोदी ने बताया ममता दीदी को किन नामों से है घृणाTwitter

पश्चिम बंगाल, भारत। भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंगाल की सत्‍ता का राज अपने हाथ में लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है और भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं के अलावा देश के प्रधानमंत्री भी इस राज्‍य में जमकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं। अब पश्चिम बंगाल के गंगारामपुर में PM मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया है।

PM ने बंगाल के नागरिकों का किया अभिनंदन :

बंगाल के गंगारामपुर में PM नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- सभी चरणों में बंगाल के लोगों ने जिस प्रकार से मतदान किया है, कई दशकों बाद निर्भीक होकर मतदान करने का उन्हें मौका मिला है, वरना हर मतदान गुंडागर्दी के बीच होता था। इसके लिए मैं बंगाल के नागरिकों का सिर झुकाकर अभिनंदन करता हूं।

ममता दीदी को मां गंगा, भगवान श्रीराम इन दोनों नामों से घृणा है। दीदी, गंगा के किनारे बसे भारतीयों को गाली देती हैं, उनकी आस्था, खान-पान, भाषा, पहनावे का अपमान करती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM नरेंद्र मोदी ने कहा- तुष्टिकरण बेहतर सड़कों, स्कूलों-कॉलेजों, उद्योग, रोजगार और अधिक को जन्म नहीं देता है। इस क्षेत्र की जीर्ण-शीर्ण सड़कें, अस्पतालों की कमी और सिंचाई की सुविधाओं का अभाव पर्याप्त प्रमाण है।

दीदी की सरकार ने पलायन को बढ़ावा दिया :

PM नरेंद्र मोदी ने आगे ये भी बताया कि, ''बीते 10 सालों में दीदी की सरकार ने पुराने शिल्प में ताला लगाने और युवाओं के पलायन को ही बढ़ावा दिया है। जहां तुष्टिकरण होता है वहां अभाव होता है, भेदभाव होता है, आशा, आकांक्षा का दमन होता है।''

गंगारामपुर जनसभा में PM मोदी द्वारा कही गई बातें-

  • दीदी की सरकार ने पश्चिम बंगाल के हर युवा बेटे-बेटी की आकांक्षाओं का दमन किया है। दीदी ने भाइपो की आकांक्षाओं के लिए, भाइपों के करियर के लिए, बंगाल के लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया।

  • पिछले 10 वर्षों में, ममता दीदी के सरकार ने केवल उद्योगों और अन्य अवसरों के लिए बंगाल छोड़ने वाले लोगों को बंद करने को बढ़ावा दिया है।

  • दीदी ने केवल अपने भतीजे की बेहतरी पर ध्यान केंद्रित किया है और अपने स्वयं के ताबूतों को भरने के लिए।

  • अरे दीदी, ओ दीदी, आपने बंगाल की गरीब जनता को लूटने वाले तोलाबाज़ों के कान मरोड़े होते, अपने सबसे प्रिय भाइपो से उठक-बैठक कराई होती तो, आज ये दिन ना देखने पड़ते।

  • 19 मार्च को दीदी ने कहा कि वो मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहती। फिर दीदी ने देश के प्रधानमंत्री की तुलना, लुटेरे, दंगाई, दुर्योधन, दुशासन से कर दी। 20 मार्च को दीदी ने मुझे श्रमिकों का हत्यारा बताया, दंगा करने वाला बताया।

  • 25 मार्च को दीदी ने जो कहा, वो बताने से पहले बंगाल के संस्कारी लोगों से माफी मांगता हूं। दीदी ने जो गाली दी, मैं उसे मजबूरी में दोहरा रहा हूं। 25 मार्च को दीदी ने कहा- तुम साला खूनी का राजा, खूनी का जमींदार। तुमने सारे पैसे लूट लिए।

  • 26 मार्च को दीदी बोलीं- देश में सिर्फ मोदी की दाढ़ी बढ़ती जा रही है। मोदी के दिमाग के साथ कुछ दिक्कत है, ऐसा लगता है मोदी का कोई स्क्रू ढीला है। 4 अप्रैल को दीदी इस बात पर भड़क गईं कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि क्या मैं भगवान हूं और सुपरह्यूमन हूं।

  • 12 अप्रैल को दीदी ने कहा- जहां मैं जाता हूं, वहां दंगे होने लगते हैं। 13 अप्रैल को दीदी ने फिर से मुझे सबसे बड़ा झूठा कहा, मंदबुद्धि कहा। ये लिस्ट बहुत लंबी है, मैंने कुछ ही गालियां आपके सामने प्रस्तुत की हैं।

  • दीदी की गालियों से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। दीदी, आप मुझे जितना कोसना है कोसिए, जितनी गाली देनी हो दीजिए लेकिन कम से कम बंगाल के कल्चर को तो मत भूलिए। देश की जनता, बंगाल की समृद्ध विरासत, यहां के लोगों की वाणी-वर्तन पर गर्व करती है।

  • पश्चिम बंगाल में दीदी के कराबी ने एससी वर्ग के लिए भिखारी का उपयोग किया है। ये बाबा साहेब आंबेडकर, श्री श्री हॉरिचन्द ठाकुर, जोगिंद्रनाथ मंडल, जैसी पुण्य आत्माओं के जीवन संघर्ष का बहुत बड़ा अपमान है।

  • आप मुझे बताइए, मुझे चुप रहना चाहिए क्या? जनता की आवाज उठानी चाहिए कि नहीं? बहनों की आवाज उठानी चाहिए कि नहीं? नौजवानों की आवाज उठानी चाहिए कि नहीं? लेकिन जब मैं बोलता हूं तो आप ही देखिए कि मुझे क्या-क्या सुनना पड़ता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com