Ayodhya Ram Temple Trust
Ayodhya Ram Temple TrustPriyanka Sahu -RE

संसद में 'अयोध्या राम मंदिर' पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

मोदी सरदार द्वारा आज संसद में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का ऐलान किया है, साथ ही अयोध्या में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दिए जाने का भी ऐलान किया है।

राज एक्‍सप्रेस। अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से राम मंदिर बनाए जाने का रास्ता तो साफ हो गया है, लेकिन अब भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री राम के इस भव्‍य मंदिर की स्थापना को लेकर उत्सुकता जागी हुई है, हालांकि आज 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर पर बड़ा फैसला (Ayodhya Ram Temple Trust) लिया है, भारवासियों के लिए आज का दिन हर्ष और गौरव का है।

राम मंदिर ट्रस्ट बनाने की मंजूरी :

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज बुधवार को संसद में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का ऐलान किया गया है यानी राम मंदिर ट्रस्ट बनाने को मंजूरी दे दी है।

मस्जिद के लिए जमीन देने का ऐलान :

अयोध्या राम मंदिर के ट्रस्ट बनाने के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या के रौनाही में 5 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए मस्जिद के लिए यह जमीन देने का ऐलान किया है।

राम मंदिर ट्रस्ट का रखा नाम :

राम मंदिर ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र’ रखा गया है, जो अयोध्या में भव्‍य राम मंदिर निर्माण और उससे संबधित फैसलों को लेगा। इस दौरान PM मोदी ने लोकसभा में अयोध्या में सरकार द्वारा कब्जाई गई 67 एकड़ गैर-विवादित जमीन भी ट्रस्ट को देने की बात कही है।

संसद में PM मोदी द्वारा कही गई बात :

संसद में इस फैसले का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा- ‘‘ये विषय अयोध्या में श्री राम जन्मस्थली पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण से जुड़ा हुआ है। 9 नवंबर 2019 को मैं करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए पंजाब में था, उसी दिव्य वातावरण में मुझे सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर मामले पर दिए गए फैसले की जानकारी पता लगी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राम जन्मभूमि के विवादित स्थल के भीतरी और बाहरी आंगन पर राम जन्मभूमि का ही स्वामित्व है।’’

भव्‍य राम मंदिर के लिए मोदी सरकार द्वारा दी गई स्‍पीच का भरतीय जनता पार्टी (BJP) ने वीडियो भी शेयर किया है, जो आप यहां सुन सकते हैं-

ट्रस्ट में होंगे कुल 15 ट्रस्टी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लिए गए इस निर्णय के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता के लिए कोटि-कोटि अभिनन्दन किया, साथ ही आज का दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन बताया। इसके अलावा उन्‍होंने यह भी बताया कि, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे, जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाले ऐसे अभूतपूर्व निर्णय के लिए मैं PM मोदी अनेक-अनेक बधाई देता हूँ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com