PM मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे को जीत की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोटाबाया राजपक्षे को श्रीलंकाई राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए बधाई दी।
PM मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे को जीत की बधाई दी
PM मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे को जीत की बधाई दी Social Media

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोटाबाया राजपक्षे को श्रीलंकाई राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए बधाई दी। उन्होंने इस दौरान कहा कि, वह दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा बनाने के लिए तत्पर हैं।

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना समाप्त हो चुकी है। पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई और पूर्व रक्षा सचिव गोटाबाया राजपक्षे ने सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार साजित प्रेमदासा को हराया है। इस चुनाव के साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गोटाबाया राजपक्षे की जीत भारत या चीन किसके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगी।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति चुनावों में आपकी जीत के लिए गोतबया राजपक्षे को बधाई। मैं हमारे दोनों देशों और नागरिकों के बीच घनिष्ठ और भ्रात संबंधों को गहरा करना। शांति, समृद्धि और साथ ही हमारे क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देना चाहता हूं।" मैं आपके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूँ। ""मैं चुनाव के सफल आयोजन के लिए श्रीलंका के लोगों को भी बधाई देता हूं।"

अपनी इच्छाओं के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए, श्री राजपक्षे ने ट्वीट किया, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारे दो राष्ट्र इतिहास और आम मान्यताओं से बंधे हैं और मैं हमारी दोस्ती को मजबूत करने और आपसे मिलने के लिए तत्पर हूं। "

दरअसल, श्रीलंका की राजनीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि गोटाबाया राजपक्षे की जीत चीन के लिए फायदेमंद हो सकती है क्योंकि उनके बड़े भाई महिंदा राजपक्षे के सत्ता में रहते हुए श्रीलंका में चीन ने खूब निवेश किया हुआ था। महिंदा राजपक्षे 2005 तक सत्ता में रहे थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com