नए मंत्रियों का परिचय न होने पर PM मोदी का तंज-कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए मंत्रियों का परिचय देने खड़े हुए, तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच PM मोदी ने कही ये बात...
नए मंत्रियों का परिचय न होने पर PM मोदी का तंज-कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा
नए मंत्रियों का परिचय न होने पर PM मोदी का तंज-कुछ लोगों को रास नहीं आ रहाSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्‍ली, भारत। संसद का मानसून सत्र आज 19 जुलाई से शुरू हो गया है और इस दौरान मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही है। आज सबसे पहले नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए मंत्रियों का परिचय देने खड़े हुए, तो विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।

मैं सोच रहा था कि, सदन में आज उत्साह का माहौल होगा :

विपक्ष के हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में नए मंत्रियों के लिए परिचयात्मक टिप्पणी देते हुए कहा- मैं सोच रहा था कि, सदन में आज उत्साह का माहौल होगा, क्योंकि बड़ी मात्रा में हमारी महिला सांसद मंत्री बनी हैं, बहुत बड़ी मात्रा में हमारे दलित भाई मंत्री बने हैं, हमारे आदिवासी साथी बड़ी मात्रा में मंत्री बने हैं। इस बात की सबको खुशी होनी चाहिए थी।

कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा :

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे यह भी कहा- किसान परिवारों से आने वाले, ग्रामीण परिवेश से आने वाले सांसद बड़ी मात्रा में मंत्री बने हैं, उनका स्वागत करने का आनंद होना चाहिए था, लेकिन शायद देश की महिला, आदिवासी, ओबीसी, किसानों के बेटे मंत्री बने, ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती, इसलिए वो उनका परिचय तक नहीं होने देते।

जब मंत्रिमंडल का विस्तार होता है और नए मंत्रियों की शपथ होती है, उसके बाद PM मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराते हैं। PM उसी परंपरा का निर्वाह कर रहे थे लेकिन कांग्रेस ने हंगामा किया, ये बहुत निंदनीय है।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

बता दें कि, सदन की कार्यवाही शुरू होने के 8 मिनट बाद ही विपक्ष का शोर-शराबा या कहे हंगामा देखने को मिला। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई और कहा- कांग्रेस ने नए मंत्रियों को सदन में परिचय नहीं होना दिया। 24 साल में पहली बार ऐसा देखा हूं. आज सदन की परंपरा को तोड़ा गया है। विपक्ष को शांतिपूर्ण वातावरण में सदन को चलने देना चाहिए। फिर भी विपक्ष के सांसदों की नारेबाजी जारी रही, तो स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com