कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी, किसानों को मिलेगा तोहफा

वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला दौरा 'कर्नाटक' में है, वेे आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान ट्विटर पर #GobackModi और #PMWithFarmers भी काफी ट्रेंड हो रहा है।
PM Modi Karnataka Tour
PM Modi Karnataka TourPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • PM नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर

  • नए साल पर 6 करोड़ किसानों को मिलेगा तोहफा

  • किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त होगी जारी

  • PM मोदी DRDO सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

  • बेंगलुरु एयरपोर्ट पर PM मोदी का स्‍वागत

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे की शुरूआत कर्नाटक से की है, वह आज अर्थात 2 जनवरी से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे (PM Modi Karnataka Tour) पर हैं।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर PM मोदी का स्‍वागत :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचे, यहां उनका स्‍वागत किया गया। इसके बाद वह कर्नाटक के तुमकुर में स्थित श्रीसिद्धगंगा मठ पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री म्यूज़ियम की नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित किया।

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #GobackModi और #PMWithFarmers

यहां एक तरफ PM नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर है, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया प्‍लैट्रफार्म के ट्विटर पर दो हैशटैग #GobackModi और #PMWithFarmers भी काफी ट्रेड होता नजर आया है।

जनसभा को संबोधित करते हुए क्‍या बोले PM?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संबोधन के दौरान कहा कि, आज कई साल के बाद यहां आने का मौका मिला है, लेकिन श्री श्री शिवकुमार स्वामी की कमी महसूस हो रही है। इस दौरान PM मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून का भी जिक्र करते हुए कहा कि, "कुछ हफ्ते पहले संसद में CAA पास हुआ, कांग्रेस और उनके साथी संसद के खिलाफ उठखड़े हुए हैं, जैसी नफरत वो हमसे करते हैं, वैसा ही स्वर देश की संसद के खिलाफ दिख रहा है। ये लोग भारत की संसद के खिलाफ ही आंदोलन कर रहे हैं, ये लोग पाकिस्तान से आए दलित, पीड़ित के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।"

PM Modi Karnataka Tour
PM Modi Karnataka TourSocial Media

पाकिस्तान के कारनामों के खिलाफ करे आंदोलन :

PM मोदी ने CAA का विरोध करने वालों के लिए नसीहत देते हुए यह बात भी कहीं कि ‘‘जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि, आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरुरत है। अगर आपको आंदोलन करना ही है, तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए, आवाज उठानी चाहिए।’’

पाकिस्तान ने हिंदुओं पर किया जुल्म :

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि, पाकिस्तान का जन्म धर्म के आधार पर हुआ था, देश धर्म के आधार पर बंटा था और बंटवारे के समय से ही पाकिस्तान में दूसरे धर्म के लोगों के साथ अत्याचार शुरू हो गया था। पाकिस्तान में हिंदू-जैन-सिख-बौद्ध पर धर्म के आधार पर अत्याचार बढ़ता गया है और हजारों लोगों को वहां से अपना घर छोड़कर भारत आना पड़ा, पाकिस्तान ने हिंदुओं पर जुल्म किया, लेकिन कांग्रेस पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलते हैं।

साथ ही PM मोदी बोले कि, आज मैं संत समाज से 3 संकल्पों में सक्रिय सहयोग चाहता हूं।

  • पहला संकल्प- अपने कर्तव्यों और दायित्वों को महत्व देने की अपनी पुरातन संस्कृति को हमें फिर मजबूत करना है।

  • दूसरा संकल्प- प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा।

  • तीसरा संकल्प- जल संरक्षण, जल संचयन के लिए जनजागरण में सहयोग।

कर्नाटक के दौरे पर 2 व 3 जनवरी को उनके कार्यक्रम का शेड्यूल इस तरह रहेगा...

PM Modi Karnataka Tour
PM Modi Karnataka TourPriyanka Sahu -RE

2 जनवरी को होंगे यह कार्यक्रम :

  • PM मोदी आज कर्नाटक के तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ का दौरा करेंगे।

  • श्रीश्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे।

  • साथ ही इस मठ पर प्रधानमंत्री मोदी पौधारोपण भी करेंगे।

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीसरी किस्त जारी होगी।

  • दिसंबर 2019 से मार्च 2020 के लिए इस योजना से देश भर के 6 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ।

  • प्रधानमंत्री मोदी आज लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की धनराशि को जारी करेंगे।

  • PM मोदी कर्नाटक को कृषि कर्मण पुरस्कार व सराहना पुरस्कार (कॉमेंडैशन अवार्ड) भी प्रदान करेंगे।

  • PM मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू भी जाएंगे।

  • रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए PM डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

3 जनवरी को इंडियन साइंस कांग्रेस को करेंगे संबोधित :

वहीं, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन साइंस कांग्रेस को संबोधित करेंगे, इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों के प्रमुख वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और विज्ञान में रूचि रखने वाले लोग शामिल होते हैं।

बता दें कि, वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com