हंगामे से संसद की कार्यवाही ठप- आज फिर विपक्ष पर जमकर भड़के PM मोदी

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में PM नरेंद्र मोदी ने कहा- यह संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। सरकार और पार्टी सांसदों को हर वो कदम उठाना चाहिए, जिससे सदन को सुचारु रूप से चलाया जा सके।
हंगामे से संसद की कार्यवाही ठप- आज फिर विपक्ष पर जमकर भड़के PM मोदी
हंगामे से संसद की कार्यवाही ठप- आज फिर विपक्ष पर जमकर भड़के PM मोदी Social Media

दिल्‍ली, भारत। इन दिनों ससंद का मानसून सत्र चल रहा है, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सदनों की कार्यवाही में बाधा आ रही है। इतने दिनों संसद की कार्यवाही ठप होता देख आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर जमकर भड़के और इसे संसद, संविधान और लोकतंत्र का अपमान बताया।

दरअसल, आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को OBC वर्ग को मेडिकल की पढ़ाई में 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सांसदों ने बधाई दी। तो वहीं, बैठक के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने विपक्ष द्वारा संसद न चलने देने को लेकर कहा- यह संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। सरकार और पार्टी सांसदों को हर वो कदम उठाना चाहिए, जिससे सदन को सुचारु रूप से चलाया जा सके।

बैठक के बारे में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने दी जानकारी :

इसके अलावा बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बारे में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने जानकारी देते हुए बताया कि, संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने संबोधन की शुरुआत अच्छी खबर के साथ की। हमारा जीएसटी कलेक्शन 1.16 लाख करोड़ पहुंच गया है। टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु का कांस्य पदक जीतना और हॉकी टीम की उपलब्धियों के बारे में भी प्रधानमंत्री ने बात की।

संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा संसद का अपमान है, जिस व्यक्ति ने कागज छीना और उसे फाड़ दिया, उसे अपने कृत्यों का पश्चाताप नहीं है। विधेयकों को पारित करने के संबंध में एक वरिष्ठ सांसद द्वारा की गई टिप्पणी अपमानजनक है।

केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन

केंद्रीय मंत्री मुरलीधर द्वारा आगे यह भी बताया गया कि, ''प्रधानमंत्री ने इस बात को दोहराया कि लोगों को महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर कसर उठा नहीं रखेंगे। PM मोदी ने इसके साथ ही ई-रूपी की भी बात की और कहा कि, इससे लोगों को विशेष फायदे मिलेंगे। कई सारी योजनाओं का उपयोग कई अन्य उद्देश्यों के लिए हो रहा है, लेकिन ई-रूपी से इन सबका निवारण हो जाएगा।''

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन द्वारा सोमवार को किए गए ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने इसे उन लोगों का अपमान बताया, जिन्होंने सांसदों को चुना है, उन्होंने इस पर क्षोभ प्रकट किया और कहा कि पापड़ी चाट बना रहे हैं, कहना अपमानजनक है, कागज फाड़ना और उन्हें फेंकना और फिर माफी नहीं मांगना, ये सब अहंकार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com