मोदी और ट्रंप की हुई फोन पर बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की, आइये देखते हैं देश व विदेश के दोनों नेताओं के बीच इस दौरान क्‍या बातें हुई...
Modi Spoke To Trump
Modi Spoke To TrumpPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • मोदी ने ट्रंप से की फोन पर बात

  • नए वर्ष की दी शुभकामनाएं

  • भारत-अमेरिका के संबंध एक मजबूत ताकत : मोदी

  • भारत के लोगों की समृद्धि व प्रगति की कामना : ट्रंप

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2020 का आगाज हो गया है, इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात (Modi Spoke To Trump) करते हुए नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। आइये देखते हैं देश व विदेश के दोनों नेताओं ने क्‍या-क्‍या कहा?

क्‍या बोले PM नरेंद्र मोदी?

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, PM मोदी ने ट्रंप से बात करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके परिवार और संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों को नए साल में अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की कामना की।

भारत-अमेरिका के संबंध एक मजबूत ताकत :

इस दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि, भारत-अमेरिका के संबंध एक मजबूत ताकत बन गए हैं। इसके साथ ही मोदी जी बीते वर्ष 2019 में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने की दिशा में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला एवं पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करना जारी रखने की इच्छा भी व्यक्त की।

क्‍या बोले राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?

प्रधानमंत्री और ट्रंप दोनों की बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी वर्ष 2020 के नए साल में भारत के लोगों की समृद्धि व प्रगति की कामना करते हुए पिछले कुछ वर्षों में संबंधों में उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के लिए अपनी तत्परता को दोहराया।

दोनों नेताओं की यह बातचीत रही काफी अहम :

ऐसे में अगर देखा जाए तो इस वर्ष में अमेरिका और ईरान इन दोनों देशों के बीच तनाव जारी है और ऐसे में PM मोदी और अमेरिकी ट्रंप की यह बातचीत काफी अहम मानी जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com