असम: बोडो समझौते का जश्न, PM के स्वागत की शानदार तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के कोकराझार दौरे पर हैं, इस दौरान उनके स्वागत के लिए शानदार तैयारियां की गईं, PM मोदी बोडो समझौते के जश्न में हिस्सा लेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे...
PM Modi Visit Kokrajhar
PM Modi Visit KokrajharPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • असम के कोकराझार दौरे पर आज PM नरेंद्र मोदी

  • गुवाहाटी एयरपोर्ट पर PM मोदी का स्‍वागत

  • बोडो समझौते के जश्न में हिस्सा लेंगे PM मोदी

  • असम में बोडो समझौता होने पर जश्न का माहौल

  • PM मोदी के स्वागत के लिए शानदार तैयारियां

राज एक्‍सप्रेस। देश में 'नागरिकता संशोधन विधेयक' पास होने के बाद से ही असम के लोग काफी आक्रोश थे और जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ, यहां तक कि, स्थिति अधिक बिगड़ती देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जापान के PM शिंजों आबे के साथ शिखर सम्मेलन रद्द करना पड़ा था, जिसे अभी ज्यादा दिन नहीं हुए, लेकिन आज 7 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी असम के कोकराझार दौरे पर हैं। CAA के विरोध-प्रदर्शन के बाद मोदी जी पहली बार असम पहुंचे हैं।

PM के स्वागत की शानदार तैयारियां :

इस दौरान PM मोदी के स्वागत के लिए शानदार तैयारियां किए जाने के नजारे भी सामने आए, प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए कोकराझार तैयार है और पूरे शहर में जश्न का माहौल है। बीती रात असम का शहर कोकराझार लाखों दीये से ऐसे जगमगा रहा था, जैसे मानों दिवाली आ गई हो। इतना ही नहीं बल्कि मोदी जी का ट्वीट भी सामने आया, जिसमें उन्‍होंने लिखा- 'थैंक्यू कोकराझार! मुझे कल के कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार है।' यह ट्वीट PM ने असम जाने के एक दिन पहले किया था।

इसके अलावा आज PM नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले समारोह स्थल पर लोग तिरंगा हाथ में लेकर नाचते-थिरकते हुए दिखे, इसका वीडियो भी समाने आया जो आप यहां देख सकते हैं।

गुवाहाटी में मोदी जी का स्‍वागत :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैं, यहां गुवाहाटी एयरपोर्ट पर आज Rose Day के विशेष दिन पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित अन्‍य नेताओं ने गुलाब देते हुए उनका स्‍वागत किया है।

बोडो समझौते के जश्न में लेंगे हिस्सा :

PM नरेंद्र मोदी कोकझार में बोडो समझौते के जश्न में हिस्सा लेंगे, यहां बोडो समझौते को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी जी इसके बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

बोडो समझौते पर हस्ताक्षर :

बता दें कि, बीते माह यानी 27 जनवरी को ही गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बोडो समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे और समझौते के 2 दिन के अंदर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के अलग-अलग गुटों के करीब 1615 उग्रवादी अपने हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। समझौते के तहत क्षेत्र के विकास के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज रखा गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com