PM मोदी ने देश के वीरों संग मनाई दिवाली, सेना के जवान बेहद खुश

प्रधानमंत्री ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर तैनात जवानों के साथ रोशनी के त्यौहार दिवाली मनाकर भारतीय सेना के जवानों का हौंसला बुलंद किया और कही ये बड़ी बात...
Narendra Modi Diwali Celebration
Narendra Modi Diwali CelebrationPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये दिवाली कुछ अलग और बहुत ही शानदार अंदाज में मनाई, उन्‍होंने इस बार LOC पर प्रहरियों के साथ मिलकर रोशनी का यह त्यौहार (Narendra Modi Diwali Celebration) मनाया, जी हां आपने सहीं पढ़ा, इस बार प्रधानमंत्री रविवार को LOC पर राजौरी जिले में पहुंचे, जहां उन्‍होंने बहादुर जवानों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और दिवाली की शुभकामनाएं दी।

कई तस्वीरें की साझा :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा की हैं, जो आप यहां देख सकते हैं।

जवानों को किया संबोधित :

इस दौरान उन्‍होंने राजौरी जिले में आर्मी मुख्यालय में जवानों को संबोधित भी किया। मोदी ने अपने एक अन्‍य ट्वीट में कहा, "अपने जवानों के साथ बातचीत के दौरान मैंने उनकी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए देशवासियों की तरफ से उनका शुक्रिया अदा किया, उनकी सतर्कता और वीरता हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखती है। सरकार जवानों की ख़ुशहाली के लिए कौन-कौन से बड़े कदम उठा रही है, मैंने उन्हें इस बारे में भी बताया।''

सेना के जवानों ने कही ये बात-

सैनिकों ने कहा- मोदी जी का दौरा हैरान करने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री के साथ दिवाली मनाकर, उनसे मुलाकात कर हम बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात और बातचीत के बाद ज्यादातर सैनिक बहुत खुश नजर आए और कुछ जवानों ने संवाददाताओं से बातचीत में कुछ बातें भी कहीं और प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा-

'PM मोदी का यह कदम उन सैनिकों का हौसला बढ़ाने वाला था, जो देश को सुरक्षित रखने के लिए सीमा की सुरक्षा में 24 घंटे डटे रहते हैं।''

देश का जवान

''हमने कभी नहीं सोचा था कि, हम प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने हमारे लिए दिवाली के जश्न को यादगार बना दिया।''

एक अन्‍य जवान

पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन भी गए PM

वहीं राजौरी में दिवाली मनाने के बाद PM मोदी पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन भी पहुंचे, इसकी कुछ तस्वीरें भी उन्‍होंने शेयर की और लिखा- ''राजौरी से वापसी के वक्त, पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन पर वायु योद्धाओं और आर्मी के जवानों के साथ बातचीत की।''

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद PM मोदी पहली बार राज्य के किसी सीमावर्ती जिले पहुंचे। वैसे मोदी जी का यह पहला मौका नहीं है कि, वह जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के अतिसंवेदनशील इलाके पहुंचे, बल्कि इससे पहले भी वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद PM मोदी ने सियाचीन पहुंचकर दिवाली मनाई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co